A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: आज से पहले सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने बनाया था ये कीर्तिमान, अब कोहली ने रचा इतिहास

IND vs AUS: आज से पहले सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने बनाया था ये कीर्तिमान, अब कोहली ने रचा इतिहास

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर जीत की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए थे। तीसरे दिन के खेल में विराट कोहली के बल्ले से लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी देखने को मिली।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY विराट कोहली बने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले तीसरे प्लेयर।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम का घमंड चकनाचूर होना तय हो गया है। भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया 534 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 12 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। इस टेस्ट मैच के पहले दिन से ही टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है, जिसमें एकबार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को वापसी का कोई मौका भी नहीं मिला। पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की तरफ से 2 शतकीय पारियां देखने को मिली जिसमें एक यशस्वी जायसवाल ने खेली तो वहीं दूसरा शतक विराट कोहली के बल्ले से देखने को मिला। कोहली पिछले काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके थे जिसके चलते उन्हें आलोचना का भी शिकार होना पड़ा था लेकिन अब कोहली ने सभी को बल्ले से जवाब देने के साथ अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया है।

सचिन और पोंटिंग के बाद ऐसा करने वाले तीसरे प्लेयर बने विराट कोहली

विराट कोहली जब पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने दूसरे सेशन में उतरे तो उस समय टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में थी और कोहली ने इसका फायदा उठाने के साथ शुरू में संभलकर बल्लेबाजी की और इसके बाद उन्होंने अपने पैर जमाने के साथ रनों की गति को भी बढ़ाया, इस दौरान कोहली को वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी का साथ मिला। जिसमें दोनों ने मिलकर आक्रामक बल्लेबाजी करने के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया। कोहली ने 143 गेंदों का सामना करने के साथ 100 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। अपने इस शतकीय पारी के साथ कोहली एक बड़ा कारनामा भी करने में कामयाब रहे, जिसमें वह सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिनके नाम टेस्ट और वनडे दोनों में 30 या उससे अधिक शतकीय पारियां दर्ज हैं।

टेस्ट और वनडे दोनों में 30 या उससे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर - 51 टेस्ट शतक, 49 वनडे शतक

रिकी पोंटिंग - 41 टेस्ट शतक, 30 वनडे शतक

विराट कोहली - 30 टेस्ट शतक, 50 वनडे शतक

ये भी पढ़ें

आपको भी सैलरी में नहीं मिला होगा इतना Hike, इस भारतीय प्लेयर की IPL कीमत में हुई 5500 फीसदी की बढ़ोतरी

IPL 2025 Mega Auction: रविचंद्रन अश्विन की हुई घर वापसी, 9 साल बाद फिर से इस टीम से दिखेंगे खेलते हुए

Latest Cricket News