आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-ए में शामिल भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजरें जहां पिच पर रहेंगी तो वहीं विराट कोहली बल्ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं इस पर भी। कोहली का अब टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली भले ही टूर्नामेंट का आगाज उम्मीद के अनुसार करने में कामयाब नहीं हो सके लेकिन वह इस मैच में एक बड़ी पारी खेलने के इरादे से मैदान पर जरूर उतरेंगे। वहीं विराट कोहली एक बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 500 रनों से सिर्फ 12 कदम दूर
विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 10 मैचों में 81.33 के बेहतरीन औसत के साथ अब तक 488 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। ऐसे में यदि कोहली वर्ल्ड कप में होने वाले इस मुकाबले में 12 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 500 रन पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले कोहली भारत और पाकिस्तान के बीच इस फॉर्मेट में पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में यदि पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 5 पारियों में 308 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली है।
भारत की नजर सुपर 8 में जगह पक्की करने पर
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की जिसमें उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 8 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था। वहीं अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में यदि भारतीय टीम जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो वह सुपर 8 के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर लेंगे, क्योंकि इस मैच के बाद टीम इंडिया को अपने अगले 2 मुकाबले अमेरिका और कनाडा की टीम के खिलाफ खेलने हैं।
ये भी पढ़ें
युगांडा के नाम जुड़ा T20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 39 रनों पर सिमटी
Video: कुछ ही घंटों में टूटा फिलिप सॉल्ट का रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने लगाया T20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे लंबा छक्का
Latest Cricket News