A
Hindi News खेल क्रिकेट जब विराट ने लगाई थी पाकिस्तान की लंका, आज भी कोई नहीं भूल सका है कोहली का वो रूप

जब विराट ने लगाई थी पाकिस्तान की लंका, आज भी कोई नहीं भूल सका है कोहली का वो रूप

भारतीय टीम ने आर्च राइवल्स पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का शानदार आगाज किया था। उस मैच में विराट कोहली अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में दिखे थे। उनकी पारी को इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वकालीन महानतम पारियों में से एक माना गया।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पाकिस्तान के खिलाफ मैच जितवाने के बाद विराट कोहली।

यह साल भारतीय टीम और फैंस के लिए भले ही कुछ खास नहीं रहा हो। लेकिन कुछ यादें ऐसी भी हैं जिन्हें भारतीय फैंस कभी भी भुलाना नहीं चाहेंगे, उनमें से एक विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी और उनका शानदार कमबैक है। इसी साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में विराट ने एक ऐसी पारी खेली जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। विराट कोहली तक को इस बारे में विश्वास नहीं हो सका की वह भारत को मैच कैसे जिता गए। उनकी इस पारी को इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरिन पारियों में से एक माना गया है। 

Image Source : Getty Imagesविराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप भारत भले ही अपने नाम न कर सका। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारत की जीत को कोई भी नहीं भुला सका है। इस मैच में भारत की जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच हार जाएगा। 160 रनों का पिछा करते हुए भारत ने 31 के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिया थे। लेकिन वहां से विराट ने टीम इंडिया को शानदार वापसी करवाया और वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत दिलवाई। इस मैच में विराट ने 53 गेंदों पर शानदार 83 रन बनाए थे। मैच खत्म होने के बाद विराट ने कहा था कि यह उनकी सबसे बेस्ट पारियों में से एक है।

Image Source : Getty Imagesविराट कोहली

इस मैच के अलावा यह साल भी विराट कोहली के लिए बेहद खास रहा। लगभग तीन सालों से एक भी शतक नहीं लगा सके विराट ने इस साल दो शतक लगाए। पहला शतक उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के दौरान लगाया, यह उनका पहला टी20 इंटरनेशनल शतक भी था। वहीं दूसरा शतक विराट ने हाल ही में खेले गए वनडे सीरीज के दौरान लगया। विराट ने इस साल रिकी पोंटिंग के भी शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पोंटिग के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 वहीं अब विराट के नाम 72 शतक दर्ज है। विराट अपने इस फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे। अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में विराट का यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत है।

Latest Cricket News