Asia Cup 2022 IND vs PAK: क्रिकेट फील्ड पर भारत और पाकिस्तान के एक दूसरे से भिड़ने से पहले आबोहवा में हर तरह के रंग घुलने लगते हैं। माइंड गेम खेले जाते हैं, एक दूसरे पर तंज कसे जाते हैं तो खेल भावना की शानदार दास्तान भी तैयार होती है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के अभियान का आगाज 28 अगस्त को एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले से होगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस महामुकाबले से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच फील्ड पर ऐसी ही बेमिसाल स्पोर्ट्समैन स्पिरिट का नजारा दिखा।
विराट कोहली ने की शाहीन आफरीदी से मुलाकात
पाकिस्तान के तेज गेंद बाज शाहीन शाह आफरीदी इंजरी के चलते एशिया कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, लेकिन वे अपनी टीम के साथ दुबई में मौजूद हैं। गुरुवार को दोनों टीमों के प्रैक्टिस सेशन के दौरान शाहीन आफरीदी भी फील्ड पर थे जहां कई भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे मुलाकात की और हालचाल पूछा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए इस घटना को सबसे शेयर किया।
कोहली-आफरीदी के बीच हुई खास बातचीत
पाकिस्तान के सबसे बड़े डेंजरमैन माने जाने वाले इस तेज गेंदबाज से मिलने वालों में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल थे। कोहली और आफरीदी की लगभग 30 सेकेंड की मुलाकात के दौरान दोनों में खूब बातें भी हुई। पीसीबी के शुरुआती वीडियो से तस्वीरें तो मिलीं पर बातों का पता नहीं चल सका लिहाजा पाकिस्तान बोर्ड ने एक और वीडियो शेयर किया जिसका कैप्शन था, “सस्पेंस खत्म! सुनिए शाहीन आफरीदी और विराट कोहली की बातचीत।”
इस वीडियो में साफ नजर आता है कि प्रैक्टिस के बाद कोहली मैदान के किनारे खड़े आफरीदी के पास आकर हाथ मिलाते हैं और दोनों के बीच बातों का सिलसिला आगे बढ़ता है।
दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी हुई बातचीत:
विराट कोहली: शाहीन क्या हाल है?
शाहीन आफरीदी: अभी बेहतर है इंशाअल्लाह
विराट कोहली: क्या हुआ?
शाहीन आफरीदी: नी इंजरी
विराट कोहली: टियर हो गया?
शाहीन आफरीदी: ACL
विराट कोहली: ACL हो गया?
शाहीन आफरीदी: वर्ल्ड कप में
शाहीन आफरीदी: आप ठीक... आपके लिए दुआ कर रहे हैं, वापस फॉर्म में आएं
विराट कोहली: थैंक यू
शाहीन आफरीदी: देखना चाहते हैं आपको
विराट कोहली: थैंक यू। सी यू, टेक केयर।
बता दें कि शाहीन को घुटने की चोट के कारण छह हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है। वे एशिया कप के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे पर टी20 वर्ल्ड कप तक उनके मैदान में लौटने की संभावना जताई गई है।
Latest Cricket News