Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक मैच खेलकर इतिहास रचा। वह भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने। अगर पूरी दुनिया की बात करें तो वह दुनियाभर के दूसरे ऐसे क्रिकेटर बने जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 मैचों का आंकड़ा छुआ। कोहली ने अपने 100वें टी20 मैच में 34 गेंदों पर 35 रनों की उपयोगी पारी खेली थी।
विराट कोहली ने तो यह उपलब्धि हासिल कर ली लेकिन वह ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले भी एक स्टार क्रिकेटर ने यह उपलब्धि अपने नाम की थी। हालांकि, विराट भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में अगर ओवरऑल बात करें तो सिर्फ 13 क्रिकेटर ही 100 या उससे अधिक मैच इस फॉर्मेट में खेल पाए हैं। उनमें से विराट और उनसे पहले ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ही सिर्फ ऐसे हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में ऐसा किया है।
T20I में 100 मैच खेलने वाले क्रिकेटर - रोहित शर्मा - 133 मैच (3499 रन)
- मार्टिन गप्टिल- 121 मैच (3497 रन)
- विराट कोहली- 100 मैच (3343 रन)
- पॉल स्टर्लिंग- 114 मैच (3011 रन)
- मोहम्मद हफीज- 119 मैच (2514 रन)
- इयोन मॉर्गन- 115 मैच (2458 रन)
- शोएब मलिक- 124 मैच (2435 रन)
- महमुदुल्लाह- 119 मैच (2070 रन)
- केविन ओ ब्रायन- 110 मैच (1973 रन)
- डेविड मिलर- 104 मैच (1944 रन)
- रॉस टेलर- 102 मैच (1909 रन)
- कीरोन पोलार्ड- 101 मैच (1569 रन)
- मुश्फिकुर रहीम- 100 मैच (1495 रन)
विराट कोहली और रॉस टेलर के करियर रिकॉर्ड पर नजर
विराट कोहली ने भारत के लिए 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उनके नाम 100 मैचों में 49.9 की औसत और 137.18 के स्ट्राइक रेट से 3343 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 30 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 94 उनका सर्वाधिक स्कोर है। इसके अलावा विराट ने वनडे क्रिकेट में 262 मुकाबले खेलते हुए 12344 (43 शतक और 64 अर्धशतक) रन बनाए हैं। टेस्ट में भी उनके नाम 102 मुकाबलों में 8074 रन दर्ज हैं जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली के नाम 223 आईपीएल मैचों में भी 6624 रन दर्ज हैं।
Virat Kohli Average: विराट कोहली को 100वें टी20I मैच में हुआ बड़ा नुकसान, खराब फॉर्म का दिखने लगा असर
रॉस टेलर की बात करें तो विराट से पहले ही उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 मैचों का आंकड़ा छूने की उपलब्धि हासिल कर ली थी। उनके नाम 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1909 रन दर्ज हैं जिसमें 7 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा टेलर ने 112 टेस्ट मैचों में 7684 रन (19 शतक और 35 अर्धशतक) और 236 वनडे मैचों में 8602 रन (21 शतक और 51 अर्धशतक) बनाए हैं। टेलर ने आईपीएल में भी 55 मैच खेलते हुए 1017 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।
Latest Cricket News