A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली तोड़ देंगे राहुल द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड, फिर केवल एक ही खिलाड़ी रह जाएगा आगे

विराट कोहली तोड़ देंगे राहुल द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड, फिर केवल एक ही खिलाड़ी रह जाएगा आगे

विराट कोहली आज की तारीख में उस मुकाम पर हैं, जहां वे हर मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ने के करीब होते हैं। ऐसा ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी देखने के लिए मिल सकता है।

virat kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY विराट कोहली तोड़ देंगे राहुल द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड, फिर केवल एक ही खिलाड़ी रह जाएगा आगे

Virat Kohli Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट की तैयारी अब शुरू हो चुकी है। आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस बीच अगले मैच में सभी की नजर विराट कोहली पर रहने वाली है। उनका बल्ला अभी तक इस सीरीज की एक भी पारी में नहीं चला है। फैंस को इंतजार है कि कोहली का वही विराट रूप देखने के लिए मिले, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। इस बीच कोहली इस मैच में जैसे ही पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, वे राहुल द्रविड़ का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। इसके बाद उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर ही रह जाएंगे। 

विराट कोहली 600वीं इंटरनेशनल पारी खेलने से बस एक कदम दूर

दरअसल विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 599 पारियां खेल चुके हैं। यानी उन्हें 600 पारियां पूरी करने के लिए केवल एक ही और मुकाबला चाहिए। एक नवंबर से मुंबई में शुरू हो रहे टेस्ट में जैसे ही कोहली मैदान पर उतरेंगे, वे ऐसा करने वाले भारत के दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन जाएंगे। मजे और ​इत्तेफाक की बात ये भी है कि राहुल द्रविड़ ने भी अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 599 पारियां ही खेली हैं। हालांकि वे 600वीं पारी खेलने से चूक गए थे। लेकिन दूसरे तरह से देखें तो उन्होंने 600 से ज्यादा पारियां इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली हैं। 

राहुल द्रविड़ ने खेली हैं इतनी इंटरनेशनल पारियां

राहुल द्रविड़ ने कुल मिलाकर 605 पारियां खेली हैं। लेकिन ऐसा उन्होंने भारत के लिए नहीं किया है। द्रविड़ ने एशिया 11 के लिए भी कुछ मैच खेले हैं। इसलिए उनकी कुल इंटरनेशनल पारियां तो 600से ज्यादा हैं, लेकिन भारत के लिए वे 599 पारियां ही खेलने में कामयाब रहे हैं। यानी कोहली इस मामले में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के बिल्कुल मुहाने पर खड़े हैं। अब ये रिकॉर्ड टेस्ट के पहले ही दिन टूट जाएगा या फिर बाद में, ये देखना जरूर दिलचस्प होगा। 

सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर, उनका पीछा करना होगा मुश्किल 

भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल पारियां खेलने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही हैं। उन्होंने भारत के लिए 782 पारियां खेली हैं। वे इस मामले में पहले नंबर पर हैं। विराट कोहली राहुल द्रविड़ से तो आगे निकल जाएंगे, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन क्या वे ​सचिन तेंदुलकर को भी पीछे करेंगे, ये जरूर देखना दिलचस्प होगा। इस बीच नजरें रिकॉर्ड के साथ साथ इस बात पर भी रहेगी कि क्या अगले मैच में कोहली का बल्ला भी उसी तरह से चलेगा, जैसा चलना चाहिए। दिवाली के बाद क्या कोहली का फार्म वापस आएगा, ये जरूर देखना होगा। 

यह भी पढ़ें 

टेस्ट में भारत को उसके घर पर कैसे हराना है हमने करके दिखाया, कीवी तेज गेंदबाज आखिरी मैच से पहले कही ये बात

फंस गया पेंच! भारत के अलावा ये 4 टीमें भी WTC फाइनल में पहुंचने की दावेदार, ऐसा बन रहा समीकरण

Latest Cricket News