टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से खौफजदा है ऑस्ट्रेलिया, चला तो सब तहस नहस कर देगा
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले जिस भारतीय खिलाडऋी से सबसे ज्यादा डरी हुई है, वो कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतिक्षित टेस्ट सीरीज अब बस कुछ ही घंटे की दूरी पर है। शुक्रवार यानी 22 नवंबर की सुबह से मुकाबला शुरू हो जाएगा। इस बीच सीरीज के पहले मुकाबले के लिए जहां एक ओर टीमें अपनी अपनी रणनीति बनाने में लगी हैं, वहीं कुछ पूर्व खिलाड़ी अपनी अपनी राय भी व्यक्त कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही अपने घर पर खेल रही है, लेकिन इसके बाद भी उनके मन में सीरीज को लेकर काफी डर है। खास तौर पर विराट कोहली वो बल्लेबाज हैं, जो अगर चले तो ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी को तहस नहस करने की क्षमता रखते हैं।
शेन वाटसन बोले, कोहली से उलझने से बचें
पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं होंगे। ऐसे में पूर्व कप्तान विराट कोहली की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। विराट कोहली इससे पहले कई बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं और वहां खूब रन भी बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया को डर है कि कहीं फिर से कोहली का वही विराट रूप वापस न आ जाए, जिसके लिए वे पूरी दुनिया में जाने और पहचाने जाते हैं। इस बीच सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार रहे शेन वॉटसन ने अपनी टीम को समझाइश दी है। शेन वाटसन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहा है कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली के साथ उलझने से बचें, क्योंकि उनका मानना है कि कोहली उकसाने के बाद जिस जज्बे से खेलते हैं, वह उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराता है। कोहली को उकसाने का अधिकतर ऑस्ट्रेलिया को खामियाजा ही भुगतना पड़ा है और वाटसन ने खुद भी इसका अनुभव किया है।
इयान हीली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बताई रणनीति
इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विराट कोहली को आउट करने के लिए हर तरीका अपनाए, जिसमें उनके फ्रंटफुट पर गेंद डालने से लेकर शॉर्ट-पिच गेंदों से उनके शरीर पर निशाना बनाना शामिल है। हीली ने कहा कि पहला मैचअप जो वे देख रहे हैं, वह यह है कि हमारे तेज गेंदबाज विराट कोहली को कैसे गेंदबाजी कर सकते हैं। हीली ने कहा कि हमारे गेंदबाजों को इस रणनीति को ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे वह हमारी योजना को समझ जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया में कैसे हैं विराट कोहली के टेस्ट आंकड़े
विराट कोहली इस वक्त आउटऑफ फार्म चल रहे हैं। हालांकि बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो इस टीम के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। कोहली ने साल 2011 से ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका औसत 54.08 का रहा है और उनके बल्ले से 1352 रन बनाए हैं। कोहली पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट के लिए पहुंचे हुए हैं। उनकी कोशिश होगी कि जो काम उन्होंने साल 2014-15 की टेस्ट सीरीज में किया था, उसी को दोहराया जाए। उस साल विराट कोहली ने चार टेस्ट में चार शतक और एक अर्धशतक से 86.50 के औसत से 692 रन बनाए।
(pti inputs)
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: पहले टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, किसका होगा डेब्यू