भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल में जहां दोनों टीमों की पहली पारी सिमट गई तो वहीं मेजबान अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने पर अपनी दूसरी पारी में भी 3 विकेट गंवा दिए थे। इस मुकाबले में तेम्बा बावूमा की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे डीन एल्गर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। दूसरी पारी में जब वह 12 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हुए तो स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने उनके सम्मान में खड़े होकर तालिया बजाई वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी भी उनको हाथ मिलाकर विदा रहे थे, इसी दौरान विराट कोहली ने जिस तरह से एल्गर को उनके फेयरवेल टेस्ट में विदाई दी उसने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जरूर जीत लिया।
कोहली ने कैच लपकने के बाद एल्गर को गले लगाकर दी विदाई
मुकेश कुमार की गेंद पर डीन एल्गर के बल्ले का बाहरी किनार लेकर गेंद सीधे स्लिप में खड़े विराट कोहली के हाथों में गई थी। कैच को लपकने के बाद कोहली ने इस विकेट का जश्न मनाने के ठीक बाद तुरंत रुकते हुए उन्हें सलाम किया और फिर दर्शकों ने भी खड़े होकर तालियां बजाते हुए एल्गर को विदाई दी, इसी दौरान कोहली दौड़ते हुए एल्गर के पास पहुंचे और उन्हें गले लगाकार उन्हें शानदार करियर की बधाई भी दी। कोहली के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह ने भी गले लगाकर डीन एल्गर को अपने शानदार करियर को समाप्त करने की मुबारकबाद दी। इस मुकाबले में एल्गर पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन ही बनाने में कामयाब हो सके, हालांकि सेंचुरियन टेस्ट मैच में एल्गर के बल्ले से 185 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली थी, जिससे साउथ अफ्रीकी टीम उस मैच को एक पारी से जीतने में कामयाब हो सकी थी।
ऐसा रहा डीन एल्गर का करियर
डीन एल्गर की गिनती साउथ अफ्रीका टेस्ट फॉर्मेट के विशेषज्ञ खिलाड़ियों में की जाती है। एल्गर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 86 टेस्ट मैचों की 152 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37.65 के औसत से 5347 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 23 अर्धशतक और 14 शतकीय पारियां देखने को मिली है। टेस्ट में एल्गर का सर्वाधिक स्कोर 199 रनों का रहा है। टेस्ट के अलावा एल्गर ने 8 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17.33 के औसत से 104 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें
वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का हुआ ऐलान, ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी
IND vs SA: गेंदबाजों के नाम रहा केपटाउन टेस्ट का पहला दिन, दोनों टीमों ने गंवाए कुल 23 विकेट
Latest Cricket News