AUS और विराट की प्रेमकथा, पर्थ में सेंचुरी से रचा इतिहास, सचिन के साथ ही डॉन ब्रेडमैन को भी छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने डेढ़ साल का सूखा खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया में शानदार शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। इस शतक की बदौलत कोहली ने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए।
Virat Kohli Century in Perth: पर्थ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के बाद विराट कोहली ने भी शानदार शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है। कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टी ब्रेक के बाद शानदार अंदाज में शतक पूरा किया। कोहली ने 143 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक पूरा किया। इस तरह कोहली ने पिछले 1 साल और 4 महीने से चले आ रहे शतक के सूखे को समाप्त कर दिया। कोहली के बल्ले से पिछला शतक जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था।
विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने जैक होब्स का 9 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली के नाम अब तीनों फॉर्मेट में कंगारु टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 10 शतक हो गए हैं। यही नहीं, सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामलें में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है। ब्रैडमैन ने 29 टेस्ट शतक लगाए थे जबकि कोहली के नाम अब 30 टेस्ट शतक हो गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर- 51
- राहुल द्रविड़- 36
- सुनील गावस्कर-34
- विराट कोहली- 30
विराट कोहली को हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया की धरती रास आती है। साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में ही शानदार कमबैक किया था। इसके बाद साल 2018 में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया था और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मैच में शानदार शतक ठोक कमाल कर दिया है। कोहली अब
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (भारतीय)
- 7 - विराट कोहली*
- 6 - सचिन तेंदुलकर
- 5 - सुनील गावस्कर
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के नाम अब 81 शतक हो गए हैं। सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड से कोहली अब 19 शतक दूर हैं। कोहली ने टेस्ट में 30, वनडे में 50 और T20I क्रिकेट में एक शतक ठोका है। सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामलें में तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
- 100 - सचिन तेंदुलकर
- 81 - विराट कोहली*
- 71 - रिकी पोंटिंग
- 63 - कुमार संगकारा
- 62 - जैक कैलिस