A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: दिल्ली में आग उगलता है विराट कोहली का बल्ला, रिकॉर्ड देख ऑस्ट्रेलिया के छूट जाएंगे पसीने!

IND vs AUS: दिल्ली में आग उगलता है विराट कोहली का बल्ला, रिकॉर्ड देख ऑस्ट्रेलिया के छूट जाएंगे पसीने!

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली अलग ही लय में नजर आते हैं। इस मैदान पर उन्होंने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं।

virat kohli, virat kohli century - India TV Hindi Image Source : PTI Virat Kohli

India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली के मैदान पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। इस मैदान पर वह पहले टीम इंडिया को विजयी बना चुके हैं। कोहली की गिनती मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं।

शानदार है विराट कोहली का रिकॉर्ड 

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन इसकी भरपाई वह दूसरे टेस्ट मैच में करना चाहेंगे। कोहली ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तीन टेस्ट मैचों में 467 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक और एक दोहरा शतक शामिल है। उन्होंने दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाया था। वहीं, वनडे मैचों में कोहली ने दिल्ली के मैदान पर 7 मैचों में 222 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है।

टीम इंडिया को जिताए कई मैच 

पिछले एक दशक से विराट कोहली भारत के लिए टेस्ट मैचों में नंबर चार पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में वह 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो भारत को अपने दम पर टेस्ट मैच जिता सकें। कोहली ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैचों में 8131 रन, 271 वनडे मैचों में 12809 रन बनाए हैं। 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं। भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने 74 शतक जड़े हैं।

कार से गए स्टेडियम 

5 नवंबर 1988 को विराट कोहली का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बचपन में खूब क्रिकेट खेला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले कोहली ने कार चलाकर स्टेडियम का दौरा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, जो जमकर वायरल हो रही है।

Latest Cricket News