Virat Kohli-Faf Du Plessis Records, IPL 2023: विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने आईपीएल 2023 में अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है। डु प्लेसिस अभी तक 6 मैचों में 343 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं। उधर विराट कोहली ने 6 मैचों में चार अर्धशतक ठोक दिए हैं। विराट और डु प्लेसिस ने आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 137 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस सीजन में दोनों की एकसाथ यह दोनों की इस टूर्नामेंट में दूसरी शतकीय साझेदारी रही। पहले मैच में भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ दोनों ने 148 रन जोड़े थे।
विराट कोहली और डु प्लेसिस की जोड़ी ने इसी के साथ आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी भी कर डाली। दोनों ने अभी तक इस सीजन में एकसाथ मिलकर कुल 473 रन जोड़ डाले हैं। यह किन्हीं दो खिलाड़ियों ने आपस में सबसे ज्यादा रन जोड़े हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी है। इस सीजन दोनों ने दो शतकीय और एक अर्धशतकीय साझेदारी की है। इसके अलावा दो मैचों में दोनों ने 40 से अधिक रन भी जोड़े हैं। सिर्फ एक पारी में ही दोनों की जोड़ी फ्लॉप हुई है और सीएसके के खिलाफ सिर्फ 6 रन जोड़ पाई थी।
Image Source : APविराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस
डु प्लेसिस और कोहली की इस सीजन साझेदारी - 148 (14.5) vs MI, बैंगलोर
- 44 (4.5) vs KKR, कोलकाता
- 96 (11.3) vs LSG, बैंगलोर
- 42 (4.4) vs DC, बैंगलोर
- 6 (0.4) vs CSK, बैंगलोर
- 137 (16.1) vs PBKS, मोहाली
RCB के लिए 5 सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप - 181 नाबाद - विराट कोहली-देवदत्त पडिक्कल vs RR, 2021
- 167 - क्रिस गेल-तिलकरत्ने दिलशान vs PWI, 2013
- 148 - विराट कोहली-फाफ डु प्लेसिस vs MI, 2023
- 147 - क्रिस गेल-विराट कोहली vs PBKS, 2016
- 137 - विराट कोहली-फाफ डु प्लेसिस vs PBKS, (आज का मैच)
फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की जोड़ी ने इस सीजन में अभी तक रिकॉर्ड शो दिखाया है। दोनों ने इस सीजन में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है और मिलकर अपनी टीम की नैया को पार लगाने में सहारा दिया है। आरसीबी का मध्यक्रम उतना खास नहीं है ऐसे में इस जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला है।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News