विराट कोहली के निशाने पर डॉन ब्रेडमैन का 76 साल पुराना कीर्तिमान, क्या इस बार ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हो जाएगा ध्वस्त
विराट कोहली अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बचे हुए 4 मैचों में दो और शतक लगा देते हैं तो वे डॉन ब्रेडमैन का बहुत बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर देंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू होगा तो सभी की नजर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर रहने वाली है। वो इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा कि पांच मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में विराट कोहली ने शतक के साथ आगाज किया है। कोहली जैसा बल्लेबाज अगर इतनी लंबी सीरीज के पहले ही मुकाबले में सेंचुरी ठोक दे तो फिर वो पूरी सीरीज में चढ़कर खेलने के लिए जाना जाता है। इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम जरूर खौफ में होगी। इस बीच कोहली के पास अभी चार मैच बाकी हैं। अगर इसमें भी उनका बल्ला उसी तरह से चल तो बड़ी बात नहीं, अगर वे डॉन ब्रेडमैन का 76 साल का पुराना कीर्तिमान इसी सीरीज में ध्वस्त कर दें।
डॉन ब्रेडमैन के नाम है विरोधी टीम की सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान
किसी देश के खिलाफ उसी की सरजमीं पर विरोधी टीम के बल्लेबाज की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड इस वक्त भी डॉन ब्रेडमैन के नाम पर है। मजे की बात ये है कि आज की पीढ़ी के ज्यादातर युवा डॉन ब्रेडमैन के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। लेकिन एक वक्त में उनका जलवा हुआ करता था। डॉन ब्रेडमैन ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते थे। उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर 11 शतक लगाने का काम किया था। तब से लेकर अब तक कोई भी उनके रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर उसके करीब तक नहीं जा सका है। अब विराट कोहली के पास ये सुनहरा मौका है।
विराट कोहली को इसी सीरीज में लगाने होंगे दो शतक
बात पहले डॉन ब्रेडमैन की करते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 मैच उसी की जमीन पर खेलकर 2674 रन बनाए हैं और इसमें 11 शतक शामिल हैं। तब से लेकर अब तक करीब 76 साल का वक्त गुजर चुका है, लेकिन ये रिकॉर्ड अटूट है। वहीं बात अगर विराट कोहली की करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर उसकी जमीन पर 43 मैच खेलकर 10 शतक लगाए हैं। यानी डॉन ब्रेडमैन की बराबरी के लिए कोहली को एक शतक और उसे तोड़ने के लिए दो शतकों की जरूरत होगी। वैसे तो ये काम आसान नहीं है, लेकिन कोहली के लिए कुछ भी मुश्किल होता नहीं हैं। अगर वे अपनी तय में हों तो कुछ भी मुमकिन हो जाता है। खास बात ये भी है कि कोहली के अलावा और कोई भी बल्लेबाज डॉन के बराबर भी नहीं है। अगर कोहली चूके तो फिर ये डॉन का रिकॉर्ड टूटेगा कि नहीं, ये भी कहना मुश्किल है।
विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाले अकेले भारतीय खिलाड़ी
विराट कोहली के लिए अच्छी बात ये भी है कि वे पिंक बॉल टेस्ट में सेंचुरी लगाने अकेले भारतीय हैं। उन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में शतक लगाया था। ये भारत का पहला पिंक बॉल टेस्ट था। इसके बाद से अब तक भारत का कोई भी बल्लेबाज पिंक बॉल टेस्ट में शतक नहीं लगा पाया है। अब कोहली के पास बड़ा मौका है, साथ ही बाकी भारतीय बल्लेबाजों के भी पास अवसर है कि जो साल 2019 से नहीं हुआ है, वो कर दिखाना है।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का टाइम कर लीजिए नोट, बदले समय पर शुरू होगा मुकाबला
डे-नाइट टेस्ट में अभी तक सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज जड़ पाया शतक, 5 साल पहले किया ऐसा