A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2025 से पहले विराट कोहली के जिगरी दोस्त ने दिया उनको लेकर हैरान करने वाला बयान

IPL 2025 से पहले विराट कोहली के जिगरी दोस्त ने दिया उनको लेकर हैरान करने वाला बयान

RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली को आगामी आईपीएल में स्ट्राइक रेट पर ध्यान नहीं देना चाहिए। IPL में विराट अब तक 8 हजार से अधिक रन बना चुके हैं।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : PTI विराट कोहली

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना 18वां संस्करण खेलने के लिए तैयार हैं। वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और इसके अलावा विराट के नाम और भी कई रिकॉर्ड मौजूद हैं। लेकिन विराट अब तक IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। 2025 सीजन से पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम में कई बदलाव हुए हैं। इस सीजन उन्होंने रजत पाटीदार पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें कप्तान नियुक्त किया है। पिछले सीजन तक फाफ डु प्लेसिस ने RCB की कप्तानी की थी। इसी बीच एबी डिविलियर्स ने 18वें सीजन से पहले RCB पर भरोसा जताया है, उनका मानना है कि, ये फ्रेंचाइजी इस सीजन खिताब अपने नाम कर सकती है।

एबी डिविलियर्स ने की विराट कोहली की तारीफ

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार लय में थे और उन्हें उम्मीद है कि वह इसी तरह आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे। उनका यह भी मानना ​​है कि विराट का स्ट्राइक रेट चिंता का विषय नहीं है क्योंकि वह फिल साल्ट के साथ ओपनिंग करेंगे, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। डिविलियर्स का मानना ​​है कि विराट कोहली को आगामी आईपीएल में अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाने पर ध्यान देने के बजाय स्मार्ट क्रिकेट खेलना चाहिए। उनका मानना है कि टॉप ऑर्डर में फिल साल्ट का साथ मिलने से उन पर दबाव कम होगा।

विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर क्या बोले एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने कहा कि, ऐसा लगता है कि विराट अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। उन्हें नहीं लगता कि विराट को फिल साल्ट के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी स्ट्राइक रेट बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा, साल्ट आक्रामक बल्लेबाज हैं और उन्हें लगता है कि वह विराट पर से काफी दबाव हटा देंगे। विराट को वह जारी रखना होगा जो वह इतने सालों से आईपीएल में करते आ रहे हैं। खेल पर नियंत्रण बनाए रखना और स्मार्ट क्रिकेट खेलना। कोहली जानते हैं कि कब थोड़ा सा आगे बढ़ना है और कब इसे कम करना है। आरसीबी के लिए 11 आईपीएल सीजन खेलने वाले डिविलियर्स ने कहा कि कोहली को इस सत्र में बैटिंग में टीम को सामने से लीड करना होगा। उन्होंने कहा विराट को इस टूर्नामेंट में बैटिंग डिपार्टमेंट का कप्तान बनने की जरूरत है। उन्हें वास्तव में सूत्रधार की भूमिका निभानी होगी और बल्लेबाजी क्रम में किसी तरह की गिरावट नहीं आए यह सुनिश्चित करने के लिए स्मार्ट क्रिकेट खेलनी होगी।

यह भी पढ़ें

अभी तक नहीं टूटा विराट कोहली का ये कीर्तिमान, क्या इस बार होगा संभव

राजस्थान रॉयल्स इस खिलाड़ी पर खेल सकती है बड़ा दांव, विस्फोटक बल्लेबाजी में है माहिर

Latest Cricket News