A
Hindi News खेल क्रिकेट आखिरकार विराट कोहली ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

आखिरकार विराट कोहली ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर के एक महारिकॉर्ड को आखिरकार तोड़ ही दिया। वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Virat Kohli, Sachin Tendulkar- India TV Hindi Image Source : GETTY विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी, इस दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा के जल्दी आउट हो जाने के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और उन्होंने इस मैच में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। विराट कोहली को यह रिकॉर्ड तोड़ने में 12 साल लग गए। आइए आपको बताते हैं कि यह रिकॉर्ड कौन सा है।

विराट कोहली ने सचिन को किया पीछे

श्रीलंका के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने जैसे ही 34 रन बनाए उन्होंने इस साल अपने 1000 वनडे रन पूरे कर लिए। विराट कोहली अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 8 बार ऐसा कर चुके हैं, जब उन्होंने एक ही कलैंडर ईयर में 1000 से ज्यादा वनडे रन बनाए हो। उन्होंने साल 2011 में ये सिलसिला शुरू किया था, जब उन्होंने एक ही कलैंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली रूके नहीं और उन्होंने 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और अब 2023 में ये कारनामा किया।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने ऐसा करते हुए सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा है। सचिन तेंदुलकर अपने पूरे करियर में सात बार ही एक कलैंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बना सके थे। सचिन ने साल 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में 1000 से ज्यादा वनडे रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली ने ही टीम इंडिया को वनडे में सबसे आगे रखा है। विराट कोहली आज सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड के करीब हैं। फिर चाहे वो रनों के मामले में हो या शतकों के मामले में।

विराट कोहली इस रिकॉर्ड के करीब

विराट कोहली वनडे में सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। विराट कोहली के नाम वनडे में कुल 48 शतक दर्ज हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 49 शतक लगाए थे। फैंस को उस पल का इंतजार है जब विराट कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ले। वहीं वह जिस फॉर्म में हैं उसे देख ऐसा ही लग रहा है कि वह इसी वर्ल्ड कप सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 50 वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

भारत बनाम श्रीलंका लाइव मैच अपडेट

यह भी पढ़ें

Latest Cricket News