WTC : विराट कोहली ने रोहित शर्मा को ढकेला पीछे, अब बने नए शहंशाह
Virat Kohli Record : साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में जहां एक ओर रोहित शर्मा केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं विराट कोहली ने 38 रनों की पारी खेली।
Virat Kohli IND vs SA : टेस्ट क्रिकेट की घटती लोकप्रियता को लेकर जब आईसीसी की बैठक हुई तो उसमें निकला की सभी टेस्ट मैचों को लेकर अगर एक टूर्नामेंट शुरू किया जाए और इसके बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला कराया जाए तो कैसा रहेगा। इस प्रस्ताव ने अमलीजामा पहना और उसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हुआ। साल 2021 में इसका पहला फाइनल खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया। इसके बाद साल 2023 में दूसरा फाइनल हुआ, जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीता। इन दोनों फाइनल की कॉमन बात ये रही कि दूसरी टीम भारत रही, जिसे दोनों बार हार का सामना करना पड़ा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जो टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, वो भी डब्ल्यूटीसी के तहत जारी है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने नए कप्तान रोहित शर्मा को पीछे कर दिया है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट
साल 2019 में शुरू हुए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात की जाए तो इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के जो रूट हैं। उन्होंने अब तक 47 टेस्ट खेलकर 3,987 रन बनाए हैं। टॉप 10 बल्लेबाजों की बात करें तो भारत के रोहित शर्मा ही अकेले ऐसे बल्लेबाज थे, जो इसमें जगह बनाने में कामयाब हो पाए थे। लेकिन अब विराट कोहली उनसे आगे निकलकर दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं और रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर होकर 11 वें स्थान पर चले गए हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के ऐसे हैं डब्ल्यूटीसी में आंकड़े
विराट कोहली ने अब तक आईसीसी डब्ल्यूटीसी के तहत कुल 35 टेस्ट मैचों की 57 पारियों में बल्लेबाजी की है। उनके नाम अब 2100 से ज्यादा रन हो गए हैं। विराट कोहली का इस दौरान औसत 39.64 का रहा है, वहीं उन्होंने 49.84 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनके नाम 254 रनों का सर्वाधिक स्कोर भी है। वहीं बात अगर रोहित शर्मा की करें तो उन्होंने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 26 मैचों की 42 पारियों में बल्लेबाजी की है। उनके नाम 2097 रन दर्ज हैं। उनका औसत 52.42 का है, वहीं उन्होंने 57.18 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। रोहित शर्मा ने 212 रनों की पारी भी खेली थी।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास इस साल एक एक और पारी बची
विराट कोहली ने जहां इस दौरान चार शतक और 9 शतक लगाए हैं। वहीं बात अगर रोहित शर्मा की करें तो उनके नाम 7 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं। अभी इस मैच की बात करें तो रोहित शर्मा आउट हो गए हैं। यानी उनके पास इस साल एक पारी और बची है। उधर विराट कोहली बेहतरीन टच में नजर आ रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि साल खत्म होते होते दोनों बल्लेबाज अपने खाते में कितने और रन जोड़ पाते हैं।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा को आउट कर रचा कीर्तिमान, टिम साउदी रह गए पीछे
IND vs SA : प्रसिद्ध कृष्णा को मिला टेस्ट डेब्यू का मौका, इस खिलाड़ी ने दी कैप