IPL 2024: छोटी सी पारी में CSK के खिलाफ बड़ा कारनामा कर गए विराट कोहली, कर ली इस बल्लेबाज की बराबरी
IPL 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने एक स्पेशल रिकॉर्ड बनाया है। आईपीएल में सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने इससे पहले कुछ ऐसा कारनाम किया है।
IPL 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने छोटी सी पारी खेली। पिता बनने और एक लंबे ब्रेक के बाद विराट कोहली क्रिकेट में वापसी कर रहे थे और अपने वापसी मुकाबले में ही उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिया है। विराट कोहली से फैंस को इस मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद तो थी, लेकिन विराट कोहली ऐसा नहीं कर सके और उन्होंने सिर्फ 21 रन बनाए। विराट कोहली ने इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जैसे की अपना 15वां रन पूरा किया उनका नाम एक खास रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गया।
विराट कोहली ने बनाया ये रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली के नाम अब 1000 से ज्यादा रन हो गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में अपना 15वां रन बनाते ही अपने 1000 रन सीएसके के खिलाफ पूरे किए। इससे पहले सिर्फ शिखर धवन ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। अब विराट कोहली ने धवन की बराबरी कर ली है। धवन के नाम सीएसके के खिलाफ 1057 रन हैं। वहीं विराट कोहली के नाम 1006 रन। आईपीएल इतिहास में सबसे सिर्फ चार ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने किसी टीम के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
- 1105 रन - डेविड वार्नर बनाम पीबीकेएस
- 1075 रन - डेविड वार्नर बनाम केकेआर
- 1057 रन - शिखर धवन बनाम सीएसके
- 1040 रन - रोहित शर्मा बनाम केकेआर
- 1030 रन - विराट कोहली बनाम डीसी
- 1006 रन - विराट कोहली बनाम सीएसके
विराट कोहली ने पूरे किए 12000 रन
विराट कोहली ने इस मुकाबले में एक और रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 6 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, विराट कोहली के टी20 क्रिकेट (इंटरनेशनल+घरेलू टी20+फ्रेंचाइजी लीग) में 12000 रन पूरे हो गए हैं। इससे पहले टी20 क्रिकेट में सिर्फ 5 बल्लेबाज ही 12000 रन का आंकड़ा छू सके हैं। वहीं, भारत की तरफ से इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने ये कारनामा नहीं किया था।
यह भी पढ़ें
IPL इतिहास में इन टीमों ने इस्तेमाल किए सबसे ज्यादा कप्तान, इस नंबर पर पहुंची CSK
T20 क्रिकेट में विराट के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड, पहली बार किसी भारतीय बल्लेबाज ने किया ऐसा