Virat Kohli: विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और 1000 से अधिक दिनों के फैंस के इंतजार को खत्म किया। यह विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 71वां और टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक था। उन्होंने 53 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की धुआंधार पारी खेली। किंग कोहली की इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे। एशिया कप हमेशा से ही विराट के लिए लकी टूर्नामेंट रहा है।
क्या है विराट का लकी चार्म?
विराट कोहली के लिए एशिया कप हमेशा से खास टूर्नामेंट रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपना वनडे का बेस्ट स्कोर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। अब टी20 इंटरनेशनल में भी उनका बेस्ट स्कोर एशिया कप में ही आया है। विराट ने 2012 एशिया कप में 183 रनों की यादगार पारी चिर-प्रतिद्वंद्वीय पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में खेली थी। वहीं अब 2022 में उन्होंने दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ 122 रनों की यादगार पारी टी20 फॉर्मेट में खेली है।
इसलिए एशिया कप विराट कोहली का लकी चार्म है। 23 नवंबर 2019 को विराट कोहली ने आखिरी शतक लगाया था। लगातार उनके बल्ले से फैंस को शतक का इंतजार था। पिछले कुछ महीनों से उनका फॉर्म भी डगमगा गया था। कप्तानी विवाद के बाद उनके बल्ले से खास रन नहीं निकल रहे थे। ऐसे में जैसे ही उन्होंने ब्रेक के बाद एशिया कप में वापसी की उनका फॉर्म सिर चढ़कर बोलने लगा। उन्होंने 2022 एशिया कप के 5 मैचों में 92 की औसत से 276 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है।
टी20 में लगाया छठा शतक
आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में यह विराट का पहला शतक था लेकिन ओवरऑल टी20 फॉर्मेट में यह उनका छठा शतक था। इससे पहले वह आईपीएल में भी 5 शतक लगा चुके थे। जिसमें से चार तो उन्होंने एक ही सीजन में 2016 में लगाए थे। गौर करने वाली बात यह है कि यह सभी शतक उनके बतौर ओपनर आए हैं। आईपीएल में सभी पांचों मौकों पर उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए शतक लगाए हैं। ऐसा ही टी20 इंटरनेशनल में भी देखने को मिला। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कोहली ने राहुल के साथ पारी की शुरुआत की और शतक जड़ दिया। यानी ओपनिंग स्लॉट भी उनके लिए लकी है।
Image Source : India TVएशिया कप के टॉप स्कोरर भारतीय बल्लेबाज
सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने विराट!
इतना ही नहीं विराट कोहली अब इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज और ओवरऑल तीसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा दोनों को अपनी इस शानदार शतकीय पारी से पीछे छोड़ दिया। उनसे ऊपर बस अब श्रीलंका के दो पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा हैं। टॉप-5 की सूची में नजर डालें तो विराट और रोहित के अलावा अन्य तीनों क्रिकेटर संन्यास ले चुके हैं।
Latest Cricket News