A
Hindi News खेल क्रिकेट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ 2 ही बल्लेबाज कर पाए ऐसा करिश्मा, एक ही मैच में हुआ था कमाल

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ 2 ही बल्लेबाज कर पाए ऐसा करिश्मा, एक ही मैच में हुआ था कमाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। BGT में एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे अभी तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज बना पाए हैं।

Virat Kohli And David Warner- India TV Hindi Image Source : GETTY Virat Kohli And David Warner

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1996 से ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। पिछले 29 सालों में इस सीरीज ने फैंस को दिलों में एक अलग जगह बनाई है और दिन प्रति दिन इस सीरीज ने अपनी लोकप्रियता में इजाफा किया है। सीरीज में अब तक कई बड़े रिकॉर्ड्स बने, तो कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त हुए। लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ डेविड वॉर्नर और विराट कोहली ही बना पाए हैं। 

10 साल पहले कोहली-वॉर्नर ने किया था कमाल

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के किसी एक टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में शतक लगाने का कारनामा अभी तक सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ही कर पाए हैं। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज BGT में ऐसा नहीं कर पाया है। खास बात ये रही है कि कोहली और वॉर्नर ने साल 2014 में एडिलेड में हुए एक ही टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में शतक लगाए थे। 

कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट मैच में दिखाया था दम

साल 2014 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, लेकिन किसी कारणों की वजह से महेंद्र सिंह धोनी पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। तब कप्तानी की जिम्मेदारी युवा विराट कोहली को मिली थी और उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट में ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। कोहली ने पहली पारी में 115 रन और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे। 

वॉर्नर ने भी दोनों पारियों में लगाए थे शतक

वहीं इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाए थे और उन्होंने पहली पारी में 145 रन और दूसरी पारी में 102 रन बनाए। विराट कोहली और मुरली विजय के अलावा मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम इंडिया को 48 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशसवी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल: 

पहला टेस्ट- पर्थ में 22 से 26 नवंबर

 दूसरा टेस्ट-एडिलेड 06 से 10 दिसंबर

तीसरा टेस्ट- ब्रिस्बेन 14 से 18 दिसंबर

चौथा टेस्ट- मेलबर्न 26 से 30 दिसंबर

पांचवां टेस्ट- सिडनी 03 से 07 जनवरी

Latest Cricket News