फैंस ने उठाई इस प्लेयर को टीम इंडिया में मौका देने की मांग, ODI वर्ल्ड कप में खत्म करेगा नंबर-4 की टेंशन!
गुजरात टाइटंस के लिए एक स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है। इस प्लेयर ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीता है।
गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को धमाकेदार अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंचने में सफल रही है। केकेआर के खिलाफ गुजरात के लिए एक स्टार खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपने दम पर गुजरात की टीम को जीत दिलाई। इस प्लेयर ने मैच में आतिशी अर्धशतक लगाया। अब सोशल मीडिया पर फैंस ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका देने की बात कही है। आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में।
इस खिलाड़ी ने किया कमाल
केकेआर के खिलाफ गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब ऋद्धिमान साहा सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, हार्दिक पांड्या भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन फिर क्रीज पर कदम रखते ही विजय शंकर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। वह पारी की शुरुआत से ही लय में नजर आए। उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में ही 51 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 5 लंबे छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही गुजरात टाइटंस की टीम मैच जीतने में सफल रही।
शानदार फॉर्म में हैं शंकर
आईपीएल 2023 में विजय शंकर बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस की तरफ से अभी तक 27, 29, 63, 10, 19 और 51 रनों की पारियां खेली हैं। वह टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में उन्हें को गुजरात टाइटंस की टीम ने 1.4 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया था। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 57 मैचों में 930 रन बनाए हैं, जिसमें 63 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
अब उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए फैंस ने उन्हें टीम इंडिया में मौका देने की बात कही है। एक यूजर ने लिखा है कि वह भारत के लिए वनडे टीम में नंबर चार पर खेल सकते हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को भी मौका दिया, लेकिन ये बल्लेबाज उम्मीदों पर बिल्कुल खरे नहीं उतर पाए।
भारत के लिए खेले वर्ल्ड कप
विजय शंकर भारत के लिए साल 2019 के वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 12 वनडे मैचों में 233 रन और 4 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, 9 टी20 मैचों में 101 रन जड़े हैं। इसके अलावा टी20 में उनके 5 विकेट भी दर्ज हैं।