A
Hindi News खेल क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची कर्नाटक की टीम, महाराष्ट्र ने भी पक्की की जगह

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची कर्नाटक की टीम, महाराष्ट्र ने भी पक्की की जगह

Vijay Hazare Trophy 2024-25: कर्नाटक और महाराष्ट्र की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। महाराष्ट्र ने जहां पंजाब के खिलाफ 70 रनों से जीत हासिल की तो महाराष्ट्र ने बड़ौदा ने 5 रनों से मात दी।

Karnataka Cricket Team- India TV Hindi Image Source : BCCI DOMESTIC/X विजय हजारे ट्रॉफी: कर्नाटक और महाराष्ट्र ने बनाई सेमीफाइनल में जगह।

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में नॉकआउट मुकाबलों का दौर जारी है, जिसमें 11 जनवरी को 2 क्वार्टर फाइनल मैच में से एक में कर्नाटक की टीम का सामना बड़ौदा से हुआ तो वहीं दूसरे मुकाबले में महाराष्ट्र ने पंजाब के खिलाफ अपना मैच खेला। कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल की कप्तानी में अपना शानदार प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में जारी रखते हुए बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में 5 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। वहीं महाराष्ट्र की टीम ने पंजाब के खिलाफ अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एकतरफा 70 रनों से जीत हासिल करने के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया।

कर्नाटक के गेंदबाजों के दम पर दर्ज की 5 रनों की करीबी जीत

वडोदरा के मैदान पर कर्नाटक और बड़ौदा के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 281 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें देवदत्त पद्दिकल के बल्ले से बेहतरीन 102 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं इसके अलावा अनीश केवी ने भी 52 रनों की पारी खेली। 282 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बड़ौदा टीम की तरफ से भी बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उनके ओपनिंग बल्लेबाज शाश्वत रावत ने 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन लगातार अंतराल में विकेट गंवाने की वजह से बड़ौदा की टीम 49.5 ओवर्स में 276 रन बनाकर सिमट गई जिसमें उसे 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कर्नाटक की तरफ से गेंदबाजी में वाशुकी कौशिक, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिलाष शेट्टी और श्रेयस गोपाल 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

महाराष्ट्र की जीत में चमके मुकेश चौधरी

रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रही महाराष्ट्र की टीम ने पंजाब के खिलाफ अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 275 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें उनकी तरफ से अर्शीन कुलकर्णी ने 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इसके अलावा अंकित बावने ने 60 जबकि निखिल नाइक ने 52 रनों की पारी खेली। पंजाब की टीम जब 276 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उन्होंने 79 के स्कोर तक अपनी आधी टीम को गंवा दिया था। इसके बाद पूरी टीम 44.4 ओवर्स में 205 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई। महाराष्ट्र की तरफ से गेंदबाजी में मुकेश चौधरी ने तीन विकेट हासिल किए तो वहीं प्रदीप दाडे ने भी 2 विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तानी टीम का ऐलान, पिछली टेस्ट सीरीज से स्क्वाड में 7 बदलाव; इस प्लेयर की एक साल बाद वापसी

NZ vs SL: श्रीलंका ने आखिर वनडे को 140 रनों से किया अपने नाम, खत्म किया 10 साल का सूखा

Latest Cricket News