विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है, जिसमें कर्नाटक की टीम ने फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह को जहां पक्का कर लिया है तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच विदर्भ और महाराष्ट्र की टीम के बीच वडोदरा के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में विदर्भ की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उनके दोनों ओपनिंग बल्लेबाज यश राठौड़ और ध्रुव शौरी ने टीम को शानदार शुरुआत देने के साथ पहले विकेट के लिए 224 की बड़ी साझेदारी की। विदर्भ टीम की तरफ से पहले 24 साल के खिलाड़ी यश राठौड़ के बल्ले से जहां शतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं ध्रुव भी अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे।
महाराष्ट्र के गेंदबाजों को छुड़ा दिए पसीने
यश राठौड़ और ध्रुव शौरी की ओपनिंग जोड़ी ने इस अहम सेमीफाइनल मुकाबले में शुरू से ही महाराष्ट्र टीम के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई अवसर नहीं दिया, जिसमें दोनों छोर से रनों की गति तेज देखने को मिली। पहले 10 ओवर्स में ही यश और ध्रुव ने मिलकर स्कोर को बिना किसी नुकसान के 49 रनों तक पहुंचा दिया। यश राठौड़ इस मुकाबले में अपना शतक पूरा करने के बाद 101 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन बनाकर सत्यजीत बाचव का शिकार बने। यश ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का भी लगाया, जिसमें उनका इस पारी में स्ट्राइक रेट 114.85 का देखने को मिला। यश का विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 8 मैचों में 93.25 के औसत से कुल 373 रन बनाए हैं, जिसमें वह 2 शतकीय पारी भी खेलने में कामयाब रहे।
अब तक विदर्भ टीम का दिखा अजेय अभियान
करुण नायर की कप्तानी में खेल रही विदर्भ टीम का विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में ग्रुप स्टेज से लेकर सेमीफाइनल तक का सफर अजेय देखने को मिला जिसमें उन्होंने सभी मैचों को काफी आसानी से अपने नाम किया। क्वार्टर फाइनल में विदर्भ टीम की भिड़ंत राजस्थान की टीम से हुई थी, जिसे उन्होंने 9 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं महाराष्ट्र की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्हें सिर्फ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कैसे बचाया फॉलो-ऑन, आकाशदीप ने शेयर किया सबसे यादगार पल
राशिद खान बड़ा करिश्मा करने के लिए तैयार, बन सकते हैं ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
Latest Cricket News