A
Hindi News खेल क्रिकेट Vijay Hazare 2022: रुतुराज गायकवाड़ ने ठोका टूर्नामेंट में 7वां धुआंधार शतक, फाइनल में इस टीम से होगा मुकाबला

Vijay Hazare 2022: रुतुराज गायकवाड़ ने ठोका टूर्नामेंट में 7वां धुआंधार शतक, फाइनल में इस टीम से होगा मुकाबला

Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला 2 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के...- India TV Hindi Image Source : TWITTER विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में पहुंची सौराष्ट्र और महाराष्ट्र की टीमें

Vijay Hazare Trophy 2022: रुतुराज गायकवाड़ का जलवा विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में लगातार देखने को मिल रहा है। उन्होंने इस सीजन के 9वें मैच में अपना सातवां शतक ठोका है। क्वार्टरफाइनल मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ उनका बल्ला इस कदर जमकर चला कि उन्होंने एक ओवर में लगातार 7 छक्के लगा दिए। इस मैच में गायकवाड़ ने नाबाद 220 रनों की पारी खेली। यहीं वह थमे नहीं उन्होंने लगातार दूसरा शतक भी ठोक दिया और सेमीफाइनल में भी 168 रनों की शानदार पारी असम के खिलाफ खेली। सेमीफाइनल में उनकी इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने असम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। 

रुतुराज गायकवाड़ ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 9 मैचों में 1155 रन बनाए हैं जिसमें सात शतक शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में उनके बल्ले ने जो आग उगली थी उसे देखकर पूरी दुनिया हैरान हो गई होगी। अभी तक लगातार 6 छक्के आपने सुने होंगे लेकिन उन्होंने 49वें ओवर में लगातार 7 छक्के लगा दिए थे जिसमें एक नो बॉल शामिल थी। उनके इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो:-

  • 136 (112)
  • 154 नाबाद (143)
  • 124 (129)
  • 21 (18)
  • 168 (132)
  • 124 नाबाद (123)
  • 40 (42)
  • 220 नाबाद (149)
  • 168 (126)

उधर सौराष्ट्र ने भी कर्नाटक को अंतिम-4 के मैच में हराया। यानी फाइनल मुकाबले में 2 दिसंबर को महाराष्ट्र का सामना अब सौराष्ट्र से होगा। सेमीफाइनल में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने भी शानदार गेंदबाजी की और उनके चार विकेट व प्रेरक मांकड़ के ऑलराउंड प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने कर्नाटक को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। कर्नाटक के सात बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए और पूरी टीम 49.1 ओवर में 171 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में पूर्व चैंपियन सौराष्ट्र ने जय गोहिल की 82 गेंद में 61 रन की पारी की बदौलत 36.2 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

महाराष्ट्र को असम से मिली टक्कर

अन्य सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला काफी टक्कर का रहा। इस मैच में महाराष्ट्र ने असम को 12 रनों से हराया। रुतुराज की शानदार 168 और अंकित बावने की 110 रनों की शानदार पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 350 रन बनाए। जवाब में असम ने भी 338 रन बना लिए। रिषव, शिवशंकर और स्वरूपम की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत असम ने महाराष्ट्र को कांटे की टक्कर दी 338 रन बना लिए। अंडर-19 स्टार राजवर्धन हांगरगेकर ने 4 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।

यह भी पढ़ें:-

संजू सैमसन के लिए आया शिखर धवन का संदेश, ऋषभ पंत होंगे खुश

फाफ डु प्लेसी से क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने तोड़ा नाता, अब इस देश में खेलेंगे RCB के कप्तान

बांग्लादेश दौरे से पहले शिखर धवन ने किया सीनियर्स का जिक्र, बताया न्यूजीलैंड में हार से मिली सीख

Latest Cricket News