Vijay Hazare Trophy 2022 Final Highlights: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में आसौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हरा दिया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 का लक्ष्य दिया था जिसे सौराष्ट्र की टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 गेंदें शेष रहते हासिल कर ली। लक्ष्य को हासिल करते हुए सौराष्ट्र से सलामी बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने 133 रन की नाबाद पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने भी शतक लगाया पर वह बेकार गया। टूर्नामेंट में 4 शतक लगाने के लिए गायकवाड़ को प्लेयर ऑफ स सीरीज चुना गया।वहीं सौराष्ट्र के लिए चिराग जानी ने हैट्रिक ली।
Latest Cricket News