A
Hindi News खेल क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची UP की टीम, रिंकू सिंह और इस बल्लेबाज ने दिखाया दम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची UP की टीम, रिंकू सिंह और इस बल्लेबाज ने दिखाया दम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल में यूपी की टीम पहुंच गई है। यूपी की ओर से रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेली है। यूपी ने आंध्र की टीम को प्री क्वार्टर फाइनल में हराया है।

Rinku Singh- India TV Hindi Image Source : GETTY रिंकू सिंह

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट धीरे-धीरे अपने आखिरी स्टेज में पहुंच रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश ने सोमवार को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आंध्र को चार विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इस जीत में रिंकु सिंह और विपराज निगम की महत्वपूर्ण पारियां शामिल रही, जिन्होंने टीम को मुश्किल स्थिति से उबारते हुए टारगेट तक पहुंचाया। उत्तर प्रदेश को आंध्र द्वारा दिया गया 157 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए, रिंकु सिंह ने 22 गेंदों में नाबाद 27 रन और विपराज ने आठ गेंदों में नाबाद 27 रन की तूफानी पारी खेली। इन दोनों के बीच महज तीन ओवर में 48 रन की साझेदारी ने उत्तर प्रदेश को जीत दिलाई।

UP ने ऐसे चेज किया टारगेट

उत्तर प्रदेश की टीम शुरुआत में काफी मजबूत स्थिति में दिखी थी, जब उसने 8.1 ओवर में बिना विकेट खोए 70 रन बना लिए थे। हालांकि, इसके बाद टीम की स्थिति थोड़ी कमजोर हुई और वह 109 रन पर छह विकेट खो चुकी थी। इस संकट के बावजूद रिंकु और विपराज ने घबराए बिना पारी को संभाला और अंतिम चार ओवरों में 48 रन की जरूरत को पूरा किया। 17वें ओवर में रिंकु और विपराज ने केवी शशिकांत के ओवर में 22 रन जोड़े। रिंकु ने एक छक्का मारा, जबकि विपराज ने बैकवर्ड प्वाइंट, एक्स्ट्रा कवर और वाइड लांग ऑन पर तीन शानदार छक्के मारे। इस आक्रामक प्रदर्शन ने उत्तर प्रदेश को जीत के बेहद करीब ला दिया।

इस टीम से होगा क्वार्टर फाइनल मैच

विपराज की आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है और उन्होंने अपनी गेंदबाजी में भी प्रभाव डाला। उन्होंने 20 रन देकर दो विकेट चटकाए, जिससे आंध्र की पारी का रुख मोड़ दिया। आंध्र की टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई। शुरुआत में टीम धीमी गति से रन बना रही थी, और 17.2 ओवर में उनका स्कोर छह विकेट पर 113 रन था। लेकिन इसके बाद शशिकांत ने आठ गेंदों में नाबाद 23 रन और एसडीएनवी प्रसाद ने 22 गेंदों में नाबाद 34 रन की पारी खेली और 2.4 ओवरों में 43 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। इसके बावजूद, उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने आंध्र को बड़ा स्कोर बनाने का मौका नहीं दिया, और अंत में उत्तर प्रदेश ने 19 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया। अब उत्तर प्रदेश की टीम क्वार्टर फाइनल में दिल्ली से भिड़ेगी, और इस जीत से उनकी उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया को किया क्लीन स्वीप, लेकिन अपने घर पर शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने जा रही ये टीम

साउथ अफ्रीका के चक्रव्यूह में अब फंसेगी ये टीम, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से पहले ही बाहर

Latest Cricket News