वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को झटका, इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज को बुरी तरह से हराकर सीरीज में लीड ले ली है, लेकिन इस बीच टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है।
Usman Khawaja Australia vs West Indies Test : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है, जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हो गया है, जिसे एकतरफा अंदाज में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया है। सीरीज में लीड लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है, इसलिए उसके अगले मैच में खेलने का लेकर सस्पेंस बना हुआ है। पहला मुकाबला तीन ही दिन में खत्म हो गया है और दूसरा मैच 25 जनवरी से शुरू होगा।
उस्मान ख्वाजा के जबड़े पर लगी मैच के दौरान चोट
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से हरा दिया है। मैच की आखिरी पारी में केवल 26 रन बनाने थे, जिसे टीम ने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए टीम को तीन बल्लेबाजों का सहारा लेना पड़ा, क्योंकि टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चोटिल हो गए। जब उस्मान ख्वाजा 20 गेंद पर 9 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम जीत के बिल्कुल करीब थी तभी वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ की एक गेंद उनके मुंह पर आकर लगी, जिससे उस्मान चोटिल हो गए। कुछ ही देर बाद उन्हें जबड़े पर ज्यादा चोट लगी होने के कारण मैदान छोड़कर जाना पड़ा। वे रिटायर हर्ट हो गए। इसके बाद नंबर तीन पर आए बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने मिलकर जीत दिला दी। लेकिन बताया जाता है कि उस्मान की चोट कुछ गंभीर है।
उस्मान के दूसरे टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस
सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा, इतने कम वक्त में उस्मान की चोट ठीक हो पाएगी कि नहीं इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन माना जा रहा है कि हो सकता है कि वे दूसरा मुकाबला मिस करें। इसे ऑस्ट्रेलिया के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है। टीम के पहले के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। उनकी जगह इस मैच में स्टीव स्मिथ पारी का आगाज करने उस्मान ख्वाजा के साथ आए थे, लेकिन मैच की पहली पारी में स्टीव स्मिथ जल्दी आउट हो गए थे। अगर उस्मान अगले मैच से बाहर होंगे तो ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर से नए सलामी बल्लेबाज की जोड़ी मैदान में उतारनी होगी।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 188 रन ही बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 283 रनों का बड़ा स्कोर कर दिया और लीड भी ले ली। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी भी केवल 120 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी पारी में केवल 26 रन बनाने थे, जो उसने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। इसके साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहले नंबर की कुर्सी को बरकरार रखा है और उसकी लीड टीम इंडिया से काफी ज्यादा हो गई है। 25 जनवरी को जहां ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मैच शुरू होगा, वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में शुरू होगा।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
न्यूजीलैंड पाकिस्तान सीरीज के बीच टीम को झटका, स्टार खिलाड़ी अचानक बाहर
WTC 2023-25 प्वाइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज की हार से इंग्लैंड को हुआ फायदा, भारत इस स्थान पर बरकरार