A
Hindi News खेल क्रिकेट USA vs IRE 2021: आयरलैंड ने अमेरिका को दूसरे T20I में 9 रन से हराया

USA vs IRE 2021: आयरलैंड ने अमेरिका को दूसरे T20I में 9 रन से हराया

अमेरिका और आयरलैंड के बीच फ्लॉरिडा में खेली गई ऐतिहासिक सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला आयरलैंड ने 9 रनों से जीत लिया है।

<p>USA vs IRE 2021: Ireland beat United States by 9 runs in...- India TV Hindi Image Source : TWITTER USA vs IRE 2021: Ireland beat United States by 9 runs in 2nd Twenty20 match

Highlights

  • दो मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर रहीं
  • पहले मैच में यूएसए के खिलाफ आयरलैंड 26 रन से हार गया था

लोर्कन टकर के अर्धशतक से आयरलैंड की टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) की टीम को नौ रन से हराकर दूसरे मैच में अच्छी वापसी की। दो मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर रहीं। आयरलैंड के बल्लेबाज लोर्कन टकर ने 56 गेंदों में तीन छक्के और नौ चौके की मदद से शानदार पारी खेलते हुए 84 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों की मदद से टीम ने 18.5 ओवर में दस विकट गंवाकर 150 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहले मैच में यूएसए के खिलाफ आयरलैंड 26 रन से हार गया था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज में टिक नहीं सके। जिसमें कप्तान मोनक पटेल (26), सुशांत मोदानी (27), गजानन्द सिंह (22) ने टीम में रनों को बटोरने का काम किया लेकिन, वे भी एक लक्ष्य स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रहे। इस दौरान गेंदबाजों ने 20 ओवर में सात विकेट लेकर मैच को अपने नाम कर लिया और यूएसए टीम को 141 रन पर समेट दिया।

आयरलैंड के गेंदबाजों ने दूसरे मैच में यूएसए की टीम के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए टीम के सात विकेट झटके। जिसमें कर्टिस कैंपर ने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिए।

हरभजन सिंह ने किया संन्यास का ऐलान, 5 साल पहले खेला था भारत की ओर से आखिरी मैच

संक्षिप्त स्कोर: आयरलैंड 18.5 ओवर में 150 (लोर्क न टकर 84; सौरभ नेत्रवलकर 3/33) ने यूएसए को 20 ओवरों में 141/7 (सुशांत मोदानी 27; कर्टिस कैंपर 4/25) को 9 रन से हराया।

Latest Cricket News