T20 वर्ल्ड कप में अमेरिका को मिले पाकिस्तान से ज्यादा पैसे, सिर्फ 2 मैच जीतकर USA ने किया कमाल
T20 World Cup 2024: अमेरिका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने दो मैच जीतकर सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई किया था।
Pakistan Cricket Team ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 पाकिस्तानी टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि खिताब जीतना तो दूर टीम दूसरे राउंड के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम संन्यास के बाद खास तौर से टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए आए थे। लेकिन पाकिस्तान का ये दांव बुरी तरह से फ्लॉप रहा। टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाई और खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
सुपर-8 में भी नहीं पहुंच पाई पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी टीम टीम ग्रुप-ए में शामिल थी। इस ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा अमेरिका, भारत, कनाडा और आयरलैंड की टीमें शामिल थीं। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि पाकिस्तान और भारत इस ग्रुप से अगले राउंड में पहुंचेंगे। लेकिन पाकिस्तान को अपने पहले मैच में ही अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में करारी हार झेलनी पड़ी। इससे टीम का मनोबल टूट गया। फिर पाकिस्तानी टीम को भारत ने 6 रनों से धूल चटाई और वह अगले राउंड में नहीं पहुंच पाई।
पाकिस्तान ने जीते सिर्फ दो मैच
पाकिस्तानी टीम ने इसके बाद कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ लगातार दो मैच जरूर जीते, लेकिन उनसे टीम को फायदा नहीं हुआ। पाकिस्तानी टीम ग्रुप-ए में तीसरे नंबर पर रही। ICC ने हर ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके अलावा सुपर-8 तक हर मैच जीतने पर 25.9 लाख रुपये दिए हैं। ऐसे में पाकिस्तानी टीम को दो मैच जीतने पर 51.8 लाख रुपये और ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने के लिए 2.06 करोड़ रुपये दिए गए हैं। यानी पाकिस्तानी टीम को लगभग 2.58 करोड़ रुपये मिले हैं।
अमेरिकी टीम को मिले पाकिस्तानी टीम से ज्यादा पैसे
दूसरी तरफ अमेरिकी टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेला और अच्छे प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। अमेरिका ने अपने पहले मुकाबले में कनाडा को हराया। इसके बाद पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को सुपर ओवर में हरा दिया था। टीम ने सुपर-8 में भी जगह बनाई थी। पर सुपर-8 में अमेरिका ने एक भी मैच नहीं जीता था। ICC ने सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों को 3.18 करोड़ रुपये दिए हैं। ऐसे में अमेरिका को सुपर-8 में पहुंचने के लिए 3.18 करोड़ रुपये और दो मैच जीतने पर 51.8 लाख रुपये मिले हैं। अमेरिका को कुल 3.70 करोड़ रुपये मिले हैं। जो कि पाकिस्तान से ज्यादा हैं। अमेरिका के पैसे इस वजह से भी ज्यादा हो गए हैं, क्योंकि टीम सुपर-8 राउंड में पहुंची थी।
यह भी पढ़ें
RCB की टीम का बड़ा फैसला, इस दिग्गज को बनाया मेंटर; जीत चुका है T20 वर्ल्ड कप का खिताब
T20 टीम में रोहित-विराट की जगह ले सकते हैं ये 2 युवा बल्लेबाज, नई ओपनिंग जोड़ी बनने की संभावना