A
Hindi News खेल क्रिकेट अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेली जाएगी ऐतिहासिक क्रिकेट सीरीज

अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेली जाएगी ऐतिहासिक क्रिकेट सीरीज

अमेरिका और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैच और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।

<p>usa and ireland ready to play historic cricket series in...- India TV Hindi Image Source : GETTY usa and ireland ready to play historic cricket series in florida

सितंबर 2019 के बाद पहली बार अमेरिका 22 दिसंबर को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच सीरीज की मेजबानी करने के लिए तैयार है। सीरीज में दो टी20 मैच और तीन वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच शामिल हैं और इसका समापन 30 दिसंबर को होगा।

दोनों टीमों के बीच के अभ्यास खेल रद्द होने और कोविड-19 महामारी के कारण तैयारियां पूरी तरह से नहीं हो सकी।

बैरी मैकार्थी, जॉर्ज डॉकरेल, हैरी टेक्टर और गैरेथ डेलानी सहित अपने कई सदस्यों के बाहर होने बाद आयरलैंड को टीम में कई बदलाव करने पड़े हैं, क्योंकि वे सीमित ओवरों की सीरीज से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब उन्हें 10 दिनों के आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए करीमा गोर, जसकरन मल्होत्रा और आरोन जोन्स को शुरुआती टीमों में नामित किए जाने के बाद बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह चार अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें से तीन अंडर-19 खिलाड़ी हैं।

ऋत्विक बेहेरा को एकदिवसीय और टी20 दोनों टीमों में नामित किया गया है, जबकि यासिर मोहम्मद अली शेख और रयान स्कॉट को टी20 टीम में जगह दी गई है। वहीं, चोट के कारण रस्टी थेरॉन भी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

सभी मैच यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

आयरलैंड टी20 टीम: एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकेट, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, विलियम मैकक्लिंटॉक, नील रॉक, सिमी सिंह, पॉल स्टरलिंग, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग।

आयरलैंड वनडे टीम: एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, विलियम पोर्टरफील्ड, नील रॉक, सिमी सिंह, पॉल स्टलिर्ंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग।

यूएसए टी20 टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), अली खान, अली शेख, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह, मार्टी केन, निसर्ग पटेल, ऋत्विक बेहेरा, रयान स्कॉट, सौरभ नेत्रवलकर, स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, वत्सल वाघेला, जेवियर मार्शल और यासिर मोहम्मद।

अश्विन का बड़ा खुलासा, कहा- चोट के कारण संन्यास लेने का बना लिया था पूरा मन

यूएसए वनडे टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, अली खान, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह, जसकरण मल्होत्रा, मार्टी केन, निसर्ग पटेल, नोस्टश केंजीगे, राहुल जरीवाला, ऋत्विक बेहेरा, सौरभ नेत्रवलकर, स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, वत्सल वाघेला और जेवियर मार्शल।

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News