A
Hindi News खेल क्रिकेट इस T20 लीग में खेलेंगे 3 धाकड़ भारतीय खिलाड़ी, एक जिता चुका है अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

इस T20 लीग में खेलेंगे 3 धाकड़ भारतीय खिलाड़ी, एक जिता चुका है अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

भारत के तीन खिलाड़ी मेजर क्रिकेट लीग 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे।

India Under-19 World Cup Team- India TV Hindi Image Source : GETTY India Under-19 World Cup Team

अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग की शुरुआत 13 जुलाई 2023 से हो रही है। मेजर लीग का ये पहला संस्करण है। टूर्नामेंट 30 जुलाई तक खेला जाएगा। इस टी20 लीग में 19 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजर लीग क्रिकेट में तीन भारतीय खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। इनमें से एक स्टार खिलाड़ी भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिला चुका है। 

1. उन्मुक्त चंद

30 साल के उन्मुक्त चंद ने साल 2021 में संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह बिग बैश लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आए थे। उन्मुक्त चंद की कप्तानी में ही भारत ने साल 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से क्रिकेट खेला। उन्होंने आईपीएल के 21 मैचों में 300 रन बनाए। वहीं, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वह टीम इंडिया में वह जगह नहीं बना पाए। अब मेजर क्रिकेट लीग में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की तरफ से खेलेंगे। 

2. मिलिंद कुमार 

मिलिंद कुमार ने घरेलू क्रिकेट में सिक्किम की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने साल 2018-19 सीजन में रणजी ट्रॉफी में 1331 रन बनाए थे। आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम से जुड़े रहे हैं। उन्होंने 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 2988 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक शामिल हैं। अब वह मेजर क्रिकेट लीग में टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। 

3. हरमीत सिंह 

हरमीत सिंह भारत के लिए साल 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। तब उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता था। इसके बाद वह आईपीएलव 2013 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़े थे। उन्होंने त्रिपुरा की तरफ से खेलते हुए साल 2019-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन में 13 विकेट अपने नाम किए थे। अब वह मेजर क्रिकेट लीग में सीएटल ओर्कास की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। 

Latest Cricket News