भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम को बुधवार को अहमदाबाद के दूसरे वनडे के मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई की ओर से सम्मानित किया गया। अंडर-19 टीम के नायक ब्लेजर पहने थे और उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के स्टैंड से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच देखा। उन्होंने मुख्य कोच ऋषिकेश कानितकर व सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में अपने स्टार खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा और खेल का आनंद लिया। अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों को हालांकि सीनियर भारत क्रिकेटरों से मिलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वे तीन मैचों की सीरीज के लिए बनाए गए ‘बायो-बबल’ में हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद की नई जर्सी आई सामने, यहां देखिए
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी इस मौके पर मौजूद थे। लक्ष्मण टीम के साथ वेस्टइंडीज में थे। साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के साथ राज्य क्रिकेट संघ के कुछ सीनियर अधिकारी भी स्टेडियम में उपस्थित थे। बोर्ड पहले ही अंडर-19 टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए 40-40 लाख रुपये जबकि सहयोगी स्टाफ के लिए 25-25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा कर चुका है। भारतीय अंडर-19 टीम मंगलवार को स्वदेश लौटी।
यह भी पढ़ें : IND vs WI : सूर्य कुमार यादव ने फिर किया कमाल, बने टीम के टॉप स्कोरर
खिलाड़ियों के लिए और कार्यक्रम भी होंगे जब वे गुरुवार को अपने गृहनगर पहुंचेंगे। भारत ने अपने अभियान में कोविड-19 की चुनौती से पार पाते हुए पांच फरवरी को एंटीगा के नार्थ साउंड में इंग्लैंड को फाइनल में चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवां अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता है।
(bhasha inputs)
Latest Cricket News