हरनूर सिंह के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने गुरुवार को अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 154 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 282 रन बनाये।
हरनूर ने 130 गेंद में 120 रन की पारी खेली जबकि कप्तान यश धुल ने 68 गेंद में 63 रन जोड़े। राजवर्धन हंगर्गेकर ने 23 गेंद में नाबाद 48 रन बनाये। यूएई ने नौ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन भारत को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक सके। जवाब में मेजबान टीम 34.3 ओवर में 128 रन पर आउट हो गई।
हंगर्गेकर ने तीन विकेट लिये जबकि गर्व सांगवान, विकी ओसवाल और कौशल तांबले को दो दो विकेट मिले। भारत को अब शनिवार को पाकिस्तान से खेलना है। अन्य मैचों में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को चार विकेट से और श्रीलंका ने कुवैत को 274 रन से हराया।
NDTL को WADA से फिर मिली मान्यता, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी
Brief Scores Dec 23 2021, Asian Cricket Council Under-19s Asia Cup, Afghanistan U19 vs Pakistan U19
Result: Pakistan U19 won by 4 wickets (with 200 balls remaining)
Afghanistan U19 52 all out (Nangeyalia Kharote 15, Mohammad Ishaq 9, Noor Ahmad 8, Ahmed Khan 3/21, Awais Ali 2/9)
Pakistan U19 53/6 (Maaz Sadaqat 14*, Haseebullah Khan 11, Noor Ahmad 3/20, Bilal Sami 2/16)
Latest Cricket News