IPL 2023: इन 4 खिलाड़ियों पर कप्तानों ने नहीं दिखाया बिल्कुल रहम, टीम से कर दिया तुरंत बाहर
KKR vs SRH के बीच आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों ही टीमों के कप्तानों ने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए हैं।
SRH vs KKR: IPL 2023 का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन से केकेआर की तरफ से दो और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 2 खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है।
इन प्लेयर्स को नहीं मिली जगह
केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस के समय कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। हमारे कई स्टार प्लेयर्स चोटिल हैं। हम एक एक्सट्रा बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं, जिससे 10 से 15 रन अतिरिक्त बना सकें। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने डेविड वाइसे और एन जगदीशन को मौका नहीं दिया है। इन दोनों ही प्लेयर्स की जगह जेसन रॉय और वैभव अरोड़ा को मौका मिला है।
उमरान मलिक हुए बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में चोट से उबरने के बाद कार्तिक त्यागी की वापसी हुई है। उनके प्लेइंग इलेवन में लौटते ही उमरान मलिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उमरान आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर नहीं कर पाए थे। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2023 के 7 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए। मार्को जानसान को अकील हुसैन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक आईपीएल में 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 9 मैचों में हैदराबाद की टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं, 15 मुकाबलों में केकेआर ने बाजी मारी है। इस तरह से केकेआर का पलड़ा भारी है। केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की अगुवाई में आईपीएल ट्रॉफी जीती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन।
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।