A
Hindi News खेल क्रिकेट Umran Malik को डेब्यू मैच में मिला केवल एक ओवर, Hardik Pandya ने कही ये बात

Umran Malik को डेब्यू मैच में मिला केवल एक ओवर, Hardik Pandya ने कही ये बात

उमरान मलिक का पहला ओवर कुछ महंगा साबित हुआ। इस ओवर में उमरान मलिक ने 14 रन खर्च कर दिए। इसमें एक चौका और एक छक्का भी लगा। 

Umran Malik And hardik Pandya- India TV Hindi Image Source : PTI Umran Malik And hardik Pandya

Highlights

  • उमरान मलिक को मिला टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका
  • उमरान मलिक ने फेंकी 148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद
  • पहले मैच में किया एक ही ओवर, इसमें दिए कुल मिलाकर 14 रन

Umran Malik Debut : आईपीएल 2022 के स्टार तेज गेंदबाज और अपनी तेज गेंदों से दुनियाभर के दिग्गजों को घुटने टकने के लिए मजबूर कर देने वाले गेंदबाज उमरान मलिक के लिए वो दिन आ ही गया, जब उन्हें टीम इंडिय के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। वैसे तो उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया था, लेकिन वे उस सीरीज में बैंच पर ही बैठे रहे और एक भी मैच नहीं खेल पाए। इसके बाद संभावना थी कि आयरलैंड के​ खिलाफ होने वाली सीरीज में वे डेब्यू कर सकते हैं और हुआ भी ऐसा ही। आईपीएल में उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें टीम इंडिया की कैप दी। हालांकि इस मैच में उमरान मलिक को केवल एक ही ओवर गेंदबाजी करने के लिए मिला। 

पहली इंटरनेशनल गेंद 148 की स्पीड से डाली उमरान मलिक ने 
टीम इंडिया की पारी का छठा ओवर लेकर उमरान मलिक आए। ये उनका इंटरनेशनल करियर का पहला ओवर होने वाला था। उमरान मलिक ने अपनी पहली ही गेंद पर पूरी ताकत झोंक दी और गेंद को यार्क कराने की कोशिश की, लेकिन वो फुलटॉस हो गई। लेकिन इस पर बल्लेबाज एक ही रन जुटा सका। आईपीएल में लगातार 150 ​किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालने वाले उमरान मलिक ने अपनी पहली इंटरनेशनल गेंद 148 ​किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से डाली। उमरान मलिक का पहला ओवर कुछ महंगा साबित हुआ। इस ओवर में उमरान मलिक ने 14 रन खर्च कर दिए। इसमें एक चौका और एक छक्का भी लगा। ये मैच का छठा ही ओवर था और ओवर कम होने के बाद भी भी अभी ओवर बाकी थे, ऐसे में उम्मीद थी कि उमरान मलिक को कम से कम एक और ओवर फेंकने के लिए मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें दोबारा गेंदबाजी के लिए नहीं उतारा। इसको लेकर फैंस का गुस्सा भी सोशल मीडिया पर देखने के लिए मिला। लेकिन मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक के बारे में बात की। 

हार्दिक पांड्या बोले, उमरान मलिक का बढ़ा होगा आत्मविश्वास
कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि डेब्यू आप एक ही बार करते हैं। इस मैच को खेलने के बाद निश्चित तौर पर उमरान मलिक का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। हार्दिक पांड्या ने कहा कि जब आप टीम इंडिया के लिए पहली बार खेलते हैं तो वह सफर काफी यादगार होता है। पांड्या बोले कि ऐसी शानदार प्रतिभा को सही समय पर मौका मिलना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि उमरान मलिक के लिए ये अच्छा दिन था या फिर बुरा, ये कतई मायने नहीं रखता। भारत के लिए खेलना किसी ​बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। हार्दिक पांड्या ने उम्मीद जताई कि आने वाले मैचों में उमरान मलिक और भी बेहतर करेंगे। सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 28 जून को इसी ड​बलिन के मैदान पर खेला जाएगा। देखना होगा कि टीम इंडिया उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती है, जो पहले मैच में खेली थी, या​ फिर इसमें कुछ बदलाव होता है। 

Latest Cricket News