भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में शामिल किया गया और उन्होंने इस मौके को अच्छे से भुनाया। उमरान ने आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलने उतरे। वह मैच की पहली ओवर में थोड़े महंगे रहे लेकिन दूसरे ओवर में जोरदार वापसी की।
उमरान ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जेसन रॉय को पूरी तरह से चकमा दिया और पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर एक सटीक और शॉर्ट पिच गेंद डाली जिसे उछाल भी मिला। इसपर शॉट लगाने के चक्कर में रॉय ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमा दिया।
जेसन रॉय आउट होने से पहले अच्छी लय में दिख रहे थे और तेजी से रन बना रहे थे। उन्होंने आउट होने से पहले 26 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाए। रॉय के लिए यह सीरीज बेहद निराशाजनक रही और वह तीन मैचों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए। वहीं उमरान के लिए यह विकेट बेहद अहम था और उन्होंने इसका जश्न भी उसी अंदाज में मनाया।
यहां देखें उमरान के जश्न का वीडियो
मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने लगातार दूसरी बार टॉस जीता और इस बार बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने दूसरी बार चार बदलाव किए और अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया। सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुके भारत ने हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को आज बाहर रखा और उनकी जगह श्रेयस अय्यर, आवेश खान, उमरान मलिक और रवि बिश्नोई को मौका दिया।
Latest Cricket News