टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप सी में वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच गुयाना के मैदान पर खेले गए मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड बनते हुए देखने को मिला। इस मैच में विंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया जिसमें जॉनसन चार्ल्स के बल्ले से 44 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं 174 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम सिर्फ 39 रन बनाकर इस मुकाबले में सिमट गई जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में संयुक्त रूप से किसी टीम का सबसे कम स्कोर है, नीदरलैंड्स की टीम साल 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 39 रनों के स्कोर पर आउट हो गई थी। विंडीज टीम की तरफ से स्पिनर अकील हुसैन का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए।
अकील की फिरकी के आगे बिखर गई युगांडा की टीम
युगांडा की टीम जब इस मुकाबले में 174 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत बेहद ही खराब देखने को मिली जिसमें पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही रोजर मुसाका बिना खाता खोले अकील हुसैन का शिकार बने। इसके बाद 4 के स्कोर पर जहां युगांडा ने अपना दूसरा विकेट गंवाया तो वहीं 19 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पहले 6 ओवर्स में युगांडा सिर्फ 22 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। यहां से उनके लिए मुकाबले में वापसी करना बिल्कुल नामुमकिन हो गया था। युगांडा की पारी इस मैच में 39 रनों के स्कोर पर सिमट गई जिसमें वेस्टइंडीज की तरफ से अकील हुसैन ने जहां अपने 4 ओवर्स में 11 रन देकर 5 विकेट हासिल किए तो वहीं अल्जारी जोसेफ ने 2 जबकि रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे रसेल और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने वाली टीमें:
नीदरलैंड्स - 39 रन (बनाम श्रीलंका, साल 2014)
युगांडा - 39 रन (बनाम वेस्टइंडीज, साल 2024)
नीदरलैंड्स - 44 रन (बनाम श्रीलंका, साल 2021)
वेस्टइंडीज - 55 रन (बनाम इंग्लैंड, साल 2021)
युगांडा - 58 रन (बनाम अफगानिस्तान, साल 2024)
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप के किसी मैच में पहली बार हुआ ऐसा, बिना अर्धशतक लगाए ही बन गए इतने ज्यादा रन
AFG vs NZ: न्यूजीलैंड के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, अफगानिस्तान ने किया बुरा हाल
Latest Cricket News