A
Hindi News खेल क्रिकेट U19 Women T20 World Cup 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से होगा भारत का सामना

U19 Women T20 World Cup 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से होगा भारत का सामना

U19 Women T20 World Cup 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसमें भारतीय टीम को ग्रुप-ए रखा गया है। हर टीम ग्रुप स्टेज में तीन-तीन मुकाबले खेलेगी।

Indian Women Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY Indian Women Cricket Team

U19 Women's T20 World Cup 2025: आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। इस बार ये टूर्नामेंट मलेशिया में खेला जाएगा। पिछले सीजन भारत ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। अब अगले साल 18 जनवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। खास भारत ये रही है। इस बार भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। भारत को ग्रुप-ए में जगह मिली है। वहीं पाकिस्तान को ग्रुप-बी में रखा गया है। 

टूर्नामेंट में खेलेंगी 16 टीमें 

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम ग्रुप स्टेज में तीन-तीन मुकाबले खेलेगी। इसके बाद हर ग्रुप में टॉप-3 में रहने वाली टीमें सुपर-6 सिक्स के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर सिक्स के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। जिसमें से सेमीफाइनल में चार टीमें पहुंचेगी और उसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले 31 जनवरी को और फाइनल मैच 2 फरवरी को होगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मलेशिया के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। 

16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। 

ग्रुप ए: भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, मलेशिया

ग्रुप बी: इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए

ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका क्वालीफायर, समोआ

ग्रुप डी: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, एशिया क्वालीफायर, स्कॉटलैंड

U19 Women's T20 World Cup 2025 शेड्यूल: 

18 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सुबह 10:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

18 जनवरी: इंग्लैंड बनाम आयरलैंड, सुबह 10:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

18 जनवरी: समोआ बनाम अफ्रीका क्वालीफायर, सुबह 10:30 बजे, सारावाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

18 जनवरी: बांग्लादेश बनाम एशिया क्वालीफायर, दोपहर 2:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

18 जनवरी: पाकिस्तान बनाम यूएसए, दोपहर 2:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

18 जनवरी: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, दोपहर 2:30 बजे, सारावाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

19 जनवरी: श्रीलंका बनाम मलेशिया, सुबह 10:30 बजे, बाय्युमास ओवल

जनवरी, 19: भारत बनाम वेस्टइंडीज, दोपहर 2:30 बजे, बायुमास ओवल

20 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, सुबह 10:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

20 जनवरी: आयरलैंड बनाम यूएसए, सुबह 10:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

20 जनवरी: न्यूजीलैंड बनाम अफ्रीका क्वालीफायर, सुबह 10:30 बजे, सारावाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

20 जनवरी: स्कॉटलैंड बनाम एशिया क्वालीफायर, दोपहर 2:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

20 जनवरी: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, दोपहर 2:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

20 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम समोआ, दोपहर 2:30 बजे, सारावाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

21 जनवरी: वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, सुबह 10:30 बजे, बायुमास ओवल

21 जनवरी: भारत बनाम मलेशिया, दोपहर 2:30 बजे, बाय्युमास ओवल

22 जनवरी: बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, सुबह 10:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

22 जनवरी: इंग्लैंड बनाम यूएसए, सुबह 10:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

22 जनवरी: न्यूजीलैंड बनाम समोआ, सुबह 10:30 बजे, सारावाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

22 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम एशिया क्वालीफायर, दोपहर 2:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

22 जनवरी: पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, दोपहर 2:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

22 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम अफ्रीका क्वालीफायर, दोपहर 2:30 बजे, सारावाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

23 जनवरी: मलेशिया बनाम वेस्टइंडीज, सुबह 10:30 बजे, बायुमास ओवल

23 जनवरी: भारत बनाम श्रीलंका, दोपहर 2:30 बजे, बाय्युमास ओवल

24 जनवरी: बी4 बनाम सी4, सुबह 10:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

24 जनवरी: ए4 बनाम डी4, दोपहर 2:30 बजे, जेसीए ओवल, जोहोर

25 जनवरी: सुपर सिक्स - बी2 बनाम सी3, सुबह 10:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

25 जनवरी: सुपर सिक्स - बी1 बनाम सी2, सुबह 10:30 बजे, सारावाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

25 जनवरी: सुपर सिक्स - ए3 बनाम डी1, दोपहर 2:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

25 जनवरी: सुपर सिक्स - सी1 बनाम बी3, दोपहर 2:30 बजे, सारावाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

26 जनवरी: सुपर सिक्स - ए2 बनाम डी3, सुबह 10:30 बजे, बाय्युमास ओवल

26 जनवरी: सुपर सिक्स - ए1 बनाम डी2, दोपहर 2:30 बजे, बाय्युमास ओवल

27 जनवरी: सुपर सिक्स - बी1 बनाम सी3, सुबह 10:30 बजे, सारावाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

28 जनवरी: सुपर सिक्स - ए3 बनाम डी2, सुबह 10:30 बजे, बाय्युमास ओवल

28 जनवरी: सुपर सिक्स - सी1 बनाम बी2, सुबह 10:30 बजे, सारावाक क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)

28 जनवरी: सुपर सिक्स - ए1 बनाम डी3, दोपहर 2:30 बजे, बाय्युमास ओवल

29 जनवरी: सुपर सिक्स - सी2 बनाम बी3, सुबह 10:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

29 जनवरी: सुपर सिक्स - ए2 बनाम डी1, दोपहर 2:30 बजे, यूकेएम वाईएसडी ओवल

31 जनवरी: सेमी-फ़ाइनल 1, सुबह 10:30 बजे, बाय्युमास ओवल

31 जनवरी: सेमी-फ़ाइनल 2, दोपहर 2:30 बजे, बाय्युमास ओवल

2 फरवरी: फाइनल, दोपहर 2:30 बजे, बाय्युमास ओवल

(सभी मैच वहां के स्थानीय समय के अनुसार हैं)

Latest Cricket News