एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने मंगलवार को कहा है कि दो अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अंडर-19 एशिया कप का बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है। 33वें ओवर में जब कोरोना के मामलों की जानकारी आई, तो मैच रोक दिया गया था। इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और विरोधी टीम ने 32.4 ओवर में 130/4 रन बना लिए थे।
एसीसी ने ट्वीट किया, "एशियाई क्रिकेट परिषद और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि अंडर-19 एशिया कप का अंतिम ग्रुप बी मैच आज रद्द कर दिया गया है।"
Ashes: बॉक्सिंग डे टेस्ट हारने के बाद कई इंग्लिश खिलाड़ियों की होगी छुट्टी?
उन्होंने आगे कहा, "यह फैसला दो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया है। हालांकि दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं और टूर्नामेंट प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया जा रहा है। इस मैच से जुड़े सभी कर्मियों की जांच की जा रही है।"
Latest Cricket News