Tri Series: फाइनल से पहले टीम इंडिया के पास तैयारी का मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा मुकाबला
Tri Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम फाइनल में पहुंच चुकी हैं।
Tri Series: भारतीय महिला टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां भारत, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के अपने तीनों मुकाबले हारकर वेस्टइंडीज की टीम सीरीज से बाहर हो चुकी है। ऐसे में मेजबान साउथ अफ्रीका और भारत के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत को शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इस मैच में टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अपने रवैए में आक्रामकता लानी होगी। दो फरवरी को होने वाले फाइनल से पहले यह मैच उसकी ‘ड्रेस रिहर्सल’ की तरह होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में अगर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौरने अपनी भूमिका अच्छी तरह से नहीं निभाई होती तो भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं कर पाती।
तैयारी का मौका
इन दोनों खिलाड़ियों से जहां निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है वहीं कप्तान को युवा खिलाड़ियों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शेफाली वर्मा की अनुपस्थिति में पारी का आगाज कर रही यास्तिका भाटिया पावरप्ले में आक्रामक रवैया अपनाने में नाकाम रही है। अभी तो भारत का सामना साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज से हो रहा है लेकिन वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ इस तरह का रवैया टीम को मुश्किल में डाल सकता है। शेफाली की तरह अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल रही रिचा घोष की अनुपस्थिति में भारत को मध्यक्रम में एक ‘पावर हिटर’ की कमी खल रही है।
अमनजीत कौर ने अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह उसे दोहराने की कोशिश करेगी। जेमिमा रोड्रिग्स की खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से ही जारी है और वह अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले कुछ रन अपने नाम लिखवाना चाहेगी। इस मैच से हरलीन देओल को भी अपना प्रभाव छोड़ने का मौका मिलेगा क्योंकि वह पिछले दो मैचों में नाकाम रही थी। ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण अभी तक कोई मैच नहीं खेल पाई है लेकिन वह शनिवार को अंतिम एकादश में जगह बना सकती है। भारतीय टीम में वापसी करने वाली शिखा पांडे से भी गेंदबाजी में टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत है। वह वापसी के बाद अपने पहले मैच में विकेट नहीं ले पाई थी। साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत से हार गया था और वह फाइनल से पहले इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा।
ट्राई सीरीज के लिए दोनों टीम
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडे।
साउथ अफ्रीका: सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्राईटन (उपकप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्क्सन, लारा गुडॉल, शबनीम इस्माइल, सिनालो जाफ्ता, मरिज़ैन कप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, टेबोगो मचेके, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, डेल्मी टकर और लौरा वोल्वार्ड्ट।