Travis Head to Mohammed Siraj: ट्रेविस हेड ने एकबार फिर से टीम इंडिया के खिलाफ अपने बल्ले का कमाल दिखाया। एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन हेड ने जहां 140 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली जो वहीं इससे कंगारू टीम भी काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी। ट्रेविस हेड की इस शतकीय पारी के अलावा दूसरे दिन के खेल में जो एक घटना सबसे ज्यादा चर्चा में रही वह उनके और सिराज के बीच हुई कहासुनी। दरअसल हेड को जब सिराज ने 140 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया तो उसके बाद उन्होंने उनसे कुछ कहा जिसपर सिराज ने उन्हें पवेलियन जाने का रास्ता दिखाया। अब इस पूरी घटना को लेकर ट्रेविस हेड ने दूसरे दिन के खेल के बाद खुलासा किया कि आखिर क्या हुआ था।
मैंने आउट होने के बाद उसकी गेंद की तारीफ की थी
एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड ने फॉक्स क्रिकेट पर बात करते हुए मोहम्मद सिराज के साथ हुई उनकी तीखी नोकझोख को लेकर बताया कि मैंने उससे कहा कि अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उसने कुछ इसे अलग ही सोच लिया और मुझे बाहर जाने का इशारा किया। पिछली कुछ पारियों में जिस तरह की चीजें घटी हैं मैं उससे जरूर थोड़ा निराश हूं। लेकिन अगर वह इस तरह से प्रतिक्रिया देंगे तो ऐसा ही होगा और वह खुद को इस तरह से दिखाएंगे ऐसा ही रहे। वहीं अपनी पारी को लेकर हेड ने कहा कि मुझे जो मौका मिला उसका मैंने पूरी तरह से लाभ उठाने की कोशिश की। उन्होंने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की क्योंकि इस विकेट पर बल्लेबाजी आसान नहीं है। दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी हम अधिक बेहतर स्थिति में हैं।
टीम इंडिया के लिए आसान नहीं एडिलेड टेस्ट बचाना
पिंक बॉल से खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट मैच का परिणाम तीसरे दिन आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाने के साथ टीम इंडिया के पहली पारी के स्कोर के मुकाबले 157 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 128 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा चुकी थी, जिसमें वह अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़त से 29 रन पीछे है।
ये भी पढ़ें
BCCI के नए सेक्रेटरी का हो गया खुलासा, जय शाह की लेंगे जगह
IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, दोनों पारियों में हुए फेल
Latest Cricket News