WTC: ट्रेविस हेड ने किया बड़ा कारनामा, बाबर आजम को किया पीछे, अब कौन है निशाने पर
ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ एक और शतक लगाकर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। हेड ने जब भी अपनी टीम के लिए सेंचुरी लगाई है, कभी भी विरोधी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाई है।
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक और शतक जड़ दिया है। खास बात ये है कि इसी ब्रिस्बेन गाबा के मैदान पर इससे पहले पिछली तीन पारियों में हेड अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे, वे गोल्डन डक का शिकार हुए थे, लेकिन जैसे ही उनकी पसंदीदा टीम भारत सामने आई तो उनका फार्म एक बार फिर से वापस आ गया और उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया। ट्रेविस हेड का ये टेस्ट में नौवां शतक है। लेकिन इस शतक ने टीम इंडिया को इस मैच में बैकफुट पर कर दिया है। इस बीच ट्रेविस हेड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी पीछे करने का काम किया है।
ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अब तीसरा मुकाबला जारी है। वैसे तो ये मैच 14 दिसंबर को ही शुरू हो गया था, लेकिन पहले दिन बारिश के कारण ज्यादा मैच नहीं हो पाया, लेकिन दूसरे दिन जब मैच शुरू हुआ तो पहले सेशन में भारत ने तीन विकेट जल्दी लेकर बढ़त बनाने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही ट्रेविस हेड क्रीज पर आए तो सब कुछ बदल गया। उनका साथ देने के लिए स्टीव स्मिथ आ चुके थे। इन दोनों ने मिलकर भारत को बुरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।
ट्रेविस हेड के शतक के बाद कभी नहीं हारी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
पहले ट्रेविस हेड ने अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद शतक की ओर बढ़ गए। ट्रेविस हेड ने केवल 115 बॉल पर ही अपना सैकड़ा पूरा कर लिया। यानी वे एक तरह से कहें तो वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। ट्रेविस हेड ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक नौ शतक लगाए हैं। इससे पहले जब भी हेड ने सेंचुरी ठोकी है, ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज में करने में कामयाब रही है। यानी ट्रेविस हेड का एक भी शतक अब तक टीम की हार के लिए नहीं आया है। इसलिए टीम इंडिया की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बाबर आजम से आगे निकले ट्रेविस हेड
इस बीच अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात की जाए तो हेड अब बाबर आजम से आगे निकलने में कामयाब हो गए हैं। बाबर आजम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक 32 मुकाबले खेलकर 2760 रन बनाए हैं। लेकिन अब ट्रेविस हेड के 2800 से ज्यादा रन हो गए हैं। यानी अब वे बाबर से काफी आगे निकल चुके हैं। अगर डब्ल्यूटीसी के इतिहास की बात की जाए तो अब बेन स्टोक्स उनके निशाने पर आ चुके हैं। जिन्होंने 53 मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलकर 3312 रन अब तक अपने नाम किए हैं।
रोहित शर्मा के रिकॉर्ड करीब पहुंचे हेड
बात अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज की करें तो वहां पर जो रूट काबिज हैं। उन्होंने अब तक 18 सेंचुरी लगाने में कामयाबी हासिल की है। ट्रेविस हेड के अब आठ शतक पूरे हो चुके हैं। आठ शतक लगाने वाले और बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें धनंजय डिसिल्वा, बाबर आजम के भी नाम आते हैं। अब वे रोहित शर्मा की बराबरी कर सकते हैं, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 9 शतक लगा चुके हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: ट्रेविस हेड का बड़ा कारनामा, एक झटके में छोड़ दिया दिग्गज खिलाड़ी को पीछे
शतक जड़ते ही ट्रेविस हेड का कीर्तिमान, 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज