TRA vs SUP Dream11 prediction : आज की बेहतरीन टीम, जानिए कप्तान और उपकप्तान
ट्रेलब्लेजर ने पिछले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था और साल 2020 का खिताब अपने नाम किया था।
TRL vs SPN Dream11 Team Prediction, Fantasy Cricket Hints: Captain, vice captain choice Probable Playing 11s : TRL vs SPN Women’s T20 Challenge Match
आईपीएल 2022 के लीग मैच अब समाप्त हो गए हैं। पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आखिरी लीग मैच रविवार को खेला गया। इसके बाद अब टॉप की चार टीमों के बीच प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। सोमवार को आईपीएल 2022 का कोई मैच नहीं है। इस बीच आज से महिला टी20 चैलेंज के मैच शुरू हो रहे हैं। इसमें तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं। पुणे में आज इस टूर्नामेंट का पहला मैच ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा के बीच खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। खास बात ये है कि ट्रेलब्लेजर ने पिछले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था और साल 2020 का खिताब अपने नाम किया था। इस बार भी टीम की कप्तान स्मृति मंधाना हैं। उधर दूसरी टीम सुपरनोवा की कमान इस बार भी हरमीनप्रीत कौर के हाथ में होगी। आज इन दोनों टीमों के बीच धमाकेदार मैच होने की पूरी संभावना है।
ट्रेलब्लेजर की पूरी टीम : स्मृति मंधाना (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, सबभिनेनी मेघना, शर्मिन अख्तर, रिचा घोष (विकेट कीपर), हेले मैथ्यूज, सोफिया डंकले, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सलमा खातून, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, प्रियंका प्रियदर्शिनी, सैका इशाक , श्रद्धा भाऊ पोखरकर, सुजाता मल्लिक
सुपरनोवा की पूरी टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मुस्कान मलिक, प्रिया पुनिया, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देअल, पूजा वस्त्राकर, सुने लुस, सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, आयुषी सोनी, मानसी जोशी, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, वी चंदू, राशि कनौजिया
ट्रेलब्लेजर बनाम सुपरनोवा मैच की ड्रीम 11 टीम
विकेट कीपर : रिचा घोष
बल्लेबाज : स्मृति मंधाना, डिएंड्रा डॉटिन, सबभिनेनी मेघना, हरलीन देअल
आलराउंडर : हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर
गेंदबाज : सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, अलाना किंग
सुपरनोवा बनाम ट्रेलब्लेजर मैच की ड्रीम 11 टीम में किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान
आज के मैच में बतौर कप्तान आप स्मृति मंधाना पर दांव लगा सकते हैं। वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अपनी टीम की कप्तान भी हैं। वे कप्तानी के लिए अच्छी च्वाइस हो सकती हैं। वहीं उपकप्तान के तौर पर आप हरमनप्रीत कौर को रख सकते हैं। वे भी अपनी टीम की कप्तान हैं और गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों से आपको प्वाइंट्स दिला सकती हैं।