A
Hindi News खेल क्रिकेट हॉकी और क्रिकेट की टीमों ने किया कमाल, देखें खेल की दुनिया की 10 बड़ी खबरें एकसाथ

हॉकी और क्रिकेट की टीमों ने किया कमाल, देखें खेल की दुनिया की 10 बड़ी खबरें एकसाथ

भारतीय क्रिकेट टीम ने जहां एक तरफ वेस्टइंडीज को चौथे टी20 में करारी मात दी। वहीं हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। यहां देखें खेल की दुनिया की 10 बड़ी खबरें एकसाथ।

Sports Top 10 News- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Sports Top 10 News

खेल जगत में शनिवार के दिन बहुत कुछ हुआ। भारतीय हॉकी टीम ने जहां मलेशिया को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराकर चौथा खिताब जीता। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में वेस्टइंडीज को चित किया। इसके अलावा आज यानी कि रविवार को टीम इंडिया इसी सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आज उतरने वाली है। 

ये हैं खेल की दुनिया की 10 सबसे बड़ी खबरें:-

हॉकी टीम ने जीती एशियन चैपियंस ट्रॉफी 

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने मलेशिया को 4-3 से हरा दिया। रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेयर्स ने आखिरी दो क्वार्टर में धमाकेदार खेल दिखाया। टीम इंडिया ने चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। भारतीय हॉकी टीम ने साल 2011, 2016, 2018 और 2023 में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। 

टीम इंडिया ने जीता चौथा टी20

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मुकाबला यूएस के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क फ्लोरिडा में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में मिली जीत के बाद अब ये सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दो मुकाबले में मिली हार के बाद दमदार वापसी की है।

टी20 सीरीज का 5वां टी20 आज

भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी कि रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भिड़ने वाली है। ये सीरीज इस वक्त 2-2 से बराबरी पर है। इस मुकाबले का टॉस शाम 7:30 बजे होगा, वहीं पहली गेंद 8 बजे से फेंकी जाएगी।

बाबर के बारे में विराट का खुलासा

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बाबर आजम को सभी फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में से एक बताया। कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में अपनी प्रशंसा व्यक्त की और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। कोहली ने इंटरव्यू में याद करते हुए कहा कि उनसे (बाबर) मेरी पहली बातचीत साल 2019 के वनडे वर्ल्ड के दौरान मैनचेस्टर में खेल के बाद हुई थी।

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने किया ये बड़ा कारनामा

अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह भारत के लिए T20I मैचों के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट तीसरे बॉलर बन गए हैं। उन्होंने अभी तक 20 विकेट झटके हैं। भारत के लिए T20I मैचों के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने हासिल किए हैं। उन्होंने 47 विकेट चटकाए हैं। 21 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं।

अफगानिस्तान की टीम को मिला भारतीय कोच

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिलाप प्रदीपकुमार मेवाड़ा को नेशनल टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। वह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही टीम के साथ जुड़ गए हैं। जुलाई में बांग्लादेश दौरे पर वह अफगानिस्तान की टीम के साथ थे। उनके काम को देखते हुए ही उन्हें पूर्णकालिक अनुबंध की पेशकश की गई है।

21 की उम्र में जायसवाल ने रचा इतिहास

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में यशस्वी जायसवाल ने 84 रन बनाए। इसी के साथ जायसवाल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक लगाने वाले चौथे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। जायसवाल ने 21 साल 227 दिन की उम्र में ये कारनामा किया। 

जायसवाल-गिल की जोड़ी ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास 

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। गिल ने 77 रन और जायसवाल ने 84 रन बनाए और वह अंत तक आउट नहीं हुए। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की। टी20 इंटरनेशनल मैचों में ये भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। जायसवाल-गिल ने रोहित शर्मा और शिखर धवन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। रोहित-धवन ने टी20 में 160 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की थी।

आयरलैंड दौरे के लिए मिला टीम इंडिया को नया कोच

भारत ए के मुख्य कोच और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक इस महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों के लिए भारत के मुख्य कोच होंगे। घरेलू अनुभवी कोटक एनसीए कोचिंग सेट-अप का एक अभिन्न अंग रहे हैं और तीन टी20ई में सहयोगी स्टाफ का नेतृत्व करेंगे। सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज कोटक पिछले कुछ सालों से भारत ए के मुख्य कोच हैं।

विराट कोहली ने इंस्टा पोस्ट को लेकर दी सफाई

विराट कोहली ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी सोशल मीडिया की कमाई को लेकर जो भी खबरें इधर-उधर फैल रही हैं, वो सब झूठ हैं। कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा कि “जबकि मैं उन सब के लिए आभारी और ऋणी हूं जो मुझे जीवन में मिला है, मेरी सोशल मीडिया कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं, वे सच नहीं हैं।” बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से कमाई के मामले में विराट कोहली को तीसरे स्थान पर बताया गया था।  

Latest Cricket News