A
Hindi News खेल क्रिकेट एक ही मैच में दो बार OUT हुआ बल्लेबाज, खेली सिर्फ एक गेंद; ऐसे घटी अनोखी घटना

एक ही मैच में दो बार OUT हुआ बल्लेबाज, खेली सिर्फ एक गेंद; ऐसे घटी अनोखी घटना

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में एक अजीबोगरीब घटना घट गई। जब एक ही बल्लेबाज को दो बार आउट दिया। जबकि उसने सिर्फ एक ही गेंद खेली थी। आइए जानते हैं, ये घटना किस तरह से घटी।

टॉम ओ'कोनेल- India TV Hindi Image Source : TWITTER टॉम ओ'कोनेल

क्रिकेट जगत में एक गेंद पर कोई बल्लेबाज एक बार ही आउट हो सकता है। लेकिन क्या हो अगर कोई बल्लेबाज एक मैच में एक ही गेंद खेले और दो बार आउट हो जाए। क्रिकेट में कोई बल्लेबाज कैच आउट, क्लीन बोल्ड, स्टंप आउट, रन आउट, हिट विकेट और टाइम आउट हो सकता है। इन तरीकों से कोई भी बल्लेबाज पवेलियन लौट सकता है। क्रिकेट में टाइम-आउट तब होता है जब कोई नया बल्लेबाज पिछले बल्लेबाज के आउट होने के बाद दिए गए समय के अंदर क्रीज तक पहुंचने में विफल रहता है। नए बल्लेबाज को दिए गए समय में डिलीवरी खेलने के लिए तैयार होना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो उसे आउट दिया जाता है। 

अंपायर ने दिया आउट

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइगर्स और चिटगांव किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में खुलना की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 203 रन बनाए। जिसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए चिटगांव किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब उसने 18 रनों पर ही पहला विकेट गंवा दिया। 56 रनों पर टीम पांच विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी। टीम ने अपना पांचवां विकेट हैदर अली के रूप में गंवाया था। इसके बाद टॉम ओ' कोनेल को स्ट्राइक लेनी थी। लेकिन वह मैदान में देर से पहुंचे। इसके बाद विपक्षी टीम ने अपील कर दी। तभी अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था। 

विरोधी टीम के कप्तान ने दिखाया दिल

इसके बाद खुलना टाइगर्स के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने बड़ा दिल दिखाया और वह अंपायर्स के पास गए और बातचीत करते हुए टॉम ओ' कोनेल को खेलने के लिए बुला लिया। इसके बाद टॉम ओ' कोनेल मोहम्मद नवाज की पहली गेंद पर ही आउट हो गए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इस तरह से मैच में उन्होंने सिर्फ एक ही गेंद खेली और दो बार आउट हो गए। लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज

इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले एंजोलो मैथ्यूज टाइम आउट हुए थे। तब बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मैच हुआ था, जिसमें श्रीलंकाई बल्लेबाज मैथ्यूज अपने हेलमेट की स्ट्रिप ठीक करने लगे थे। वह क्रीज पर तो पहुंच गए थे, लेकिन डिलीवरी खेलने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील की थी, जिसके बाद उन्हें आउट दिया गया था। इसके बाद शाकिब की खूब आलोचना हुई थी। 

यह भी पढ़ें: 

Mitchell Starc: पांचवें टेस्ट में स्टार्क के खेलने पर आया बड़ा अपडेट, साथी खिलाड़ी ने चोट पर कही ये बात

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच पर मंडराया संकट, चैंपियंस ट्रॉफी में भी रहे फेल तो कतरे जाएंगे पर

Latest Cricket News