A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद छलका टॉम लाथम का दर्द, बताया कहां हुई टीम से चूक

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद छलका टॉम लाथम का दर्द, बताया कहां हुई टीम से चूक

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार से न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा की हमारी टीम ने बेहद की खराब प्रदर्शन किया।

Tom Latham, India vs New Zealand, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : AP Tom Latham

Highlights

  • न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 372 रनों से करारी हार मिली
  • दूसरे टेस्ट में मिली हार के साथ ही न्यूजीलैंड ने 0-1 से सीरीज गंवा दिया
  • हार के बाद दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम ने अपनी निराशा जाहिर की

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को मेजबान भारत के हाथों 372 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड ने 0-1 से सीरीज भी गंवा दिया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला गया था जो कि ड्रॉ रहा था।

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार से न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा की हमारी टीम ने बेहद की खराब प्रदर्शन किया। भारत को जीत श्रेय जाता है क्योंकि वह हमसे बेहतर खेले।

यह भी पढ़ें- कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा कीर्तिमान, तीनों फॉर्मेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

टॉम लाथम ने कहा, ''62 रन पर ऑल आउट होने के बाद हम मैच में पूरी तरह से पीछे चले गए। वानखेड़े की पिच हमेशा से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के उपयोगी रहा है लेकिन दुर्भाग्य से टॉस हमारे पक्ष में नहीं रहा।''

उन्होंने कहा, ''टीम के खिलाड़ी अगल-अलग कंडिशन में खुद को डालने में सक्षम हैं और हम उसमें कुछ हद तक सफल भी रहे। वहीं एजाज पटेल के लिए यह सीरीज काफी खास रहा है। वह दुनिया के तीसरे ऐसे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।''

लाथम ने कहा, ''हमें अब बांग्लादेश के साथ भिड़ना है और हमारी कोशिश है की इस सीरीज के लिए अब हम जल्द से जल्द तैयारी में जुट जाएंगे।''

यह भी पढ़ें- IND v NZ : अश्विन ने रचा इतिहास, भारत में सबसे तेज 300 विकेट लेने का किया बड़ा कारनामा

 

आपको बता दें कि इससे पहले मुकाबाले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत के इस स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड सिर्फ 62 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

हालांकि भारत ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी में फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 276 रन बनाकर घोषित किया। इस तरह न्यूजीलैंड के सामने भारत ने 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जिसके जवाब में टीम 167 रनों पर ढ़ेर हो गई।

Latest Cricket News