साल 2024 खत्म होने की दहलीज पर है। इस साल कई क्रिकेटरों ने क्रिकेट को अलविदा कहा। इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ने जा रहा है। ये खिलाड़ी एक गेंदबाज है जिसके नाम वीरेंदर सहवाग और रोहित शर्मा से भी ज्यादा छक्के दर्ज हैं। अगर अब भी आप नहीं समझ पाए तो हम आपकी कन्फ्यूजन दूर किए देते हैं। दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उनका नाम टिम साउदी है।
न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि, न्यूजीलैंड के अगले जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की स्थिति में साउथी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। WTC फाइनल 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
दिसंबर में साउदी खेलेंगे आखिरी टेस्ट
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट क्राइस्टचर्च (28 नवंबर से 2 दिसंबर) और वेलिंगटन (6 से 10 दिसंबर) में खेले जाएंगे। अंतिम मैच 14 से 18 दिसंबर तक हैमिल्टन में साउदी के घरेलू मैदान सेडन पार्क में खेला जाएगा। हैमिल्टन में तीसरा टेस्ट शुरू होने तक साउथी 36 साल के हो जाएंगे। वह 28 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन T20 और तीन वनडे मैचों के लिए कीवी टीम की मेजबानी के दौरान अपने व्हाइट-बॉल भविष्य पर भी फैसला करेंगे।
न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज
साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं और 385 विकेट लिए हैं। वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सर रिचर्ड हैडली (431) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जिन्होंने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, 770 विकेट के साथ सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह 300 से अधिक टेस्ट विकेट, 200 वनडे विकेट और 100 T20I विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि तेज गेंदबाज टिम साउदी का टेस्ट में बल्लेबाजी में शानदार रिकॉर्ड है। वह भारत के वीरेंदर सहवाग और रोहित शर्मा से भी ज्यादा छक्के टेस्ट क्रिकेट में जड़ चुके हैं। साउदी ने 93 छक्के टेस्ट में जड़े हैं। वहीं, सहवाग ने 91 और रोहित ने 88 छक्के टेस्ट में लगाए हैं।
Latest Cricket News