A
Hindi News खेल क्रिकेट बेन स्टोक्स के रिटायरमेंट वापस लेने से यह खिलाड़ी नाखुश, जोस बटलर ने दिया था यह बयान

बेन स्टोक्स के रिटायरमेंट वापस लेने से यह खिलाड़ी नाखुश, जोस बटलर ने दिया था यह बयान

बेन स्टोक्स ने जुलाई 2022 को वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को हैरान कर दिया था। अब अगस्त 2023 में अचानक उनकी वनडे क्रिकेट में वापसी से भी सब हैरान रह गए।

Tim Paine, Ben Stokes, Jos Buttler- India TV Hindi Image Source : GETTY Tim Paine, Ben Stokes, Jos Buttler

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप से पहले इस फॉर्मेट में अपना रिटायरमेंट वापस लेते हुए सभी को चौंका दिया था। पिछले साल जुलाई में अचानक वनडे से रिटायरमेंट लेकर स्टोक्स ने सभी को हैरान कर दिया था। अब ऐसा ही उनका वापसी के बाद देखने को मिला है। निश्चित ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने स्टार खिलाड़ी की वापसी से बेहद खुश है और टीम काफी मजबूत भी नजर आ रही है। जोस बटलर ने इसे साफतौर पर बेन स्टोक्स का फैसला बताया था और किसी के भी रोल से इनकार कर दिया था। पर इसको लेकर शायद ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व टेस्ट कप्तान को खुशी नहीं हुई और उन्होंने स्टोक्स की आलोचना कर दी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने विश्व कप में खेलने के लिए वनडे से संन्यास वापस लेने पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की आलोचना की। पेन ने कहा कि वह इस तरह से प्रतियोगिताओं का चयन नहीं कर सकते। 32 वर्षीय स्टोक्स को हाल ही में इंग्लैंड की वनडे टीम में न्यूजीलैंड सीरीज और वर्ल्ड कप के प्रोविजनल स्क्वाड में भी चुन लिया गया। इंग्लैंड जहां 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले विश्व कप से पहले इस ऑलराउंडर की वापसी से उत्साहित है वहीं पेन ने उन्हें स्वार्थी करार दिया। 

पेन ने स्टोक्स को बताया स्वार्थी

पेन ने एक रेडियो प्लेटफॉर्म पर कहा कि, बेन स्टोक्स ने वनडे से संन्यास वापस ले लिया है। मुझे यह काफी दिलचस्प लगा। यह कुछ हद तक मैं, मैं और केवल मैं जैसा है। क्या ऐसा नहीं है। यह इस तरह से है कि मैं यह चयन करूंगा कि मैं कहां खेलना चाहता हूं और कब खेलना चाहता हूं और मैं केवल बड़ी प्रतियोगिताओं में खेलना चाहता हूं। इंग्लैंड के जो क्रिकेटर पिछले 12 महीने से विश्वकप की तैयारियां कर रहे हैं उनमें से किसी को स्टोक्स की वापसी के कारण बाहर बैठना पड़ेगा। मुझे उन खिलाड़ियों के प्रति खेद है। 

इंग्लैंड वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदारों में से एक

पेन ने आगे इस बात को स्वीकारा कि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम प्रबल दावेदारों में से एक है। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया का भी उन्होंने नाम लिया। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, संभवत: इंग्लैंड और भारत प्रबल दावेदार हैं। मेरा मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया भी अच्छी क्रिकेट खेलता है तो वह भी विश्वकप जीत सकता है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए पिछले वर्ल्ड कप में स्टोक्स इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे थे। फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार यह खिताब जीता था। हालांकि, उस वक्त कप्तान इयोन मॉर्गन थे और इस बार कमान है जोस बटलर के हाथों में।

जोस बटलर ने इसे बताया स्टोक्स का फैसला

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्टोक्स के इस फैसल पर बयान देते हुए कहा था कि, यह पूरी तरह से स्टोक्स का फैसला है। मुझे लगता है कि सभी स्टोक्स को जानते हैं कि वह किसी के कहने से नहीं बदलते। हां कुछ वक्त पहले हमारी बात हुई थी लेकिन वहां भी पूरी तरह से यह फैसला उनके ऊपर छोड़ दिया गया था। अब वह आ गए हैं तो हमें उनका स्वागत करना चाहिए और यह टीम के लिए शानदार है। वह अपने फैसले खुद लेने वाले इंसान हैं। मैंने उनके साथ काफी सालों तक खेला है, हम अच्छे दोस्त हैं। अगर मैं उनसे कहता की, आ जाओ, आ जाओ, तो वह ऐसा कभी नहीं करते जबतक उनका खुद का दिल और दिमाग नहीं गंवारा करता।

यह भी पढ़ें:-

केएल राहुल फिट! एशिया कप से पहले टीम इंडिया को मिल सकती है गुड न्यूज; अय्यर को लेकर बढ़ी चिंता

विराट कोहली के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, शोएब अख्तर को दिया करारा जवाब

Latest Cricket News