इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में जहां पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने वापसी करने के साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर भी ला दिया है। हालांकि इन दोनों ही मैचों में भारतीय टीम के बल्लेबाजों से उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिल सका है। पहले दोनों ही मैचों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से खामोश ही देखने को मिला और वह एक बार भी 50 रन भी बनाने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं यशस्वी जायसवाल और उनकी ओपनिंग जोड़ी चार पारियों में से सिर्फ एक बार ही 50 प्लस पार्टनरशिप कर पाई है।
यशस्वी और रोहित की जोड़ी नहीं दिखाई अब तक उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन
इस टेस्ट सीरीज के अब तक हुए 2 मुकाबलों में पहले मैच में जहां 80 और 42 रनों की रोहित और यशस्वी के बीच देखने को मिली थी, तो वहीं दूसरे मुकाबले में दोनों पारियों में 40 और 29 रन जोड़ने में कामयाब हो सके। यशस्वी जहां पहले मैच में एक अर्धशतक तो दूसरे मैच में एक दोहरा शतक लगाने में कामयाब हुए थे, लेकिन रोहित का इन दोनों ही मैचों में सर्वाधिक स्कोर देखा जाए तो वह 39 रन रहा है, जो उन्होंने हैदराबाद टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बनाया था। ऐसे में टीम इंडिया को यदि सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना है तो रोहित और यशस्वी की जोड़ी को टीम को एक बड़ी शुरुआत देने का काम करना होगा।
साल 2023 के बाद अब तक तीसरी सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में भले ही रोहित और यशस्वी की ओपनिंग जोड़ी अब तक कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हुई, लेकिन साल 2023 से अब तक टेस्ट फॉर्मेट में दोनों ही तीसरी सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी रही है। दोनों ने 11 पारियों में 66.9 के औसत से 736 रन जोड़े हैं, जिसमें 2 बार शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली है। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की जोड़ी है जिन्होंने 22 पारियों में 38.09 के औसत से 838 रन बनाए हैं और 2 बार शतकीय साझेदारी भी की है।
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी ने संन्यास को लेकर किया बड़ा ऐलान, कहा-ये टूर्नामेंट होगा आखिरी, लेकिन...
तीसरे टेस्ट में अश्विन का इंतजार कर रहा बड़ा कीर्तिमान, सिर्फ एक विकेट लेते ही बना देंगे महारिकॉर्ड
Latest Cricket News