A
Hindi News खेल क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज से भी बुरा हुआ टीम इंडिया का हाल, दो साल के अंदर 5वीं बार हुआ ऐसा

टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज से भी बुरा हुआ टीम इंडिया का हाल, दो साल के अंदर 5वीं बार हुआ ऐसा

टेस्ट क्रिकेट की अनचाही लिस्ट में टीम इंडिया टॉप पर आ गई है। भारतीय टीम ने साल 2023 के बाद अपने कुछ शर्मनाक प्रदर्शन के दमपर इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी टीमों में से एक है। टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में इस फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि साल 2021 और 2023 में भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला। भारतीय टीम के लिए यह साल काफी कमाल का रहा। हालांकि पिछले कुछ महीनों में अचानक से भारतीय टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिला है। यही कारण है कि टीम इंडिया साल 2023 के बाद एक शर्मनाक लिस्ट में टॉप पर है। 

इस अनचाही लिस्ट में टॉप पर भारत

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के 5वें मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद टीम इंडिया सिर्फ 185 रन पर ही ऑलआउट हो गई। ऋषभ पंत भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस मुकाबले में 40 रनों की पारी खेली।

2023 के बाद हुआ ऐसा

साल 2023 के बाद यह पांचवां मौका है जब टीम इंडिया किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में 200 रन के अंदर ही ऑलआउट हो गई। यह किसी भी अन्य टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा है। साल 2023 के बाद टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में सबसे ज्यादा बार 200 रन के अंदर ऑलआउट होने वाली टीम है। ऐसे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। एक समय था जब फैंस बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजों की शिकायत किया करते थे, लेकिन अब इसके उलट हो गया है।

टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में साल 2023 के बाद सबसे ज्यादा बार 200 रन के अंदर ऑलआउट होने वाली टीमें
  1. 5 - भारत
  2. 3 - वेस्टइंडीज
  3. 3 - अफगानिस्तान
  4. 3 - बांग्लादेश
  5. 3 - साउथ अफ्रीका

यह भी पढ़ें

कोंस्टास ने दिलाया गुस्सा तो बुमराह ने ख्वाजा से अगली गेंद पर लिया बदला, विकेट लेने के बाद ऐसे किया सेलिब्रेट

जसप्रीत बुमराह की छोटी पारी ने किया बड़ा धमाका, रोहित शर्मा को एक झटके में पछाड़ा

Latest Cricket News