टेम्बा बावुमा ने कमाल कर दिया, शॉन पोलॉक और हाशिम अमला की लिस्ट में लिखवाया नाम
साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाजों टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स ने शतक ठोक दिया है। इसके बाद अब श्रीलंका के खिलाफ टीम की जीत भी करीब करीब पक्की सी लग रही है।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने तो कमाल ही कर दिया। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया है। उनके साथ जोड़ीदार ट्रिस्टन स्टब्स ने भी सेंचुरी ठोककर इतना पक्का कर दिया है कि साउथ अफ्रीका की टीम अब यहां से मैच हार नहीं सकती। अब देखना ये होगा कि पहली पारी में बुरी तरह से बिखरने के बाद श्रीलंकाई टीम वापसी करती है या फिर हथियार डाल देती है। इस बीच टेम्बा बावुमा ने अपने देश के दो पूर्व कप्तानों की बराबरी भी कर ली है।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के तीसरे कप्तान
साउथ अफ्रीकी टीम के दो ही कप्तान अब तक टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगा पाए थे, अब उसमें तीसरा नाम टेम्बा बावुमा का भी जुड़ गया है। सबसे पहले साल 2011 में शॉन पोलॉक ने बतौर कप्तान श्रीलंका के खिलाफ 111 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके साद साल 2014 में कप्तान के तौर पर हाशिम अमला ने श्रीलंका के कोलंबो में नाबाद 139 रनों की पारी खेलने में कामयाबी हासिल की थी। लेकिन पिछले दस साल सूखा पड़ा हुआ था। अब इसे समाप्त करते हुए टेम्बा बावुमा ने डरबन में शानदार शतक जड़कर इन दो कप्तानों की बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में केवल तीन ही नाम है, इससे समझा सकता है कि ये शतक क्यों इतना ज्यादा अहम है।
पहले ट्रिस्टन स्टब्स और फिर बावुमा ने पूरा किया शतक
टेम्बा बावुमा को ट्रिस्टर स्टब्स का भी साथ मिला। खास बात ये है कि स्टब्स ने पहले अपना शतक पूरा किया और इसके कुछ ही देर बाद टेम्बा भी उस खास मुकाम तक पहुंच गए। साल 2017 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि जब साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी ठोकी है। इन दोनों की खास बल्लेबाजी साझेदारी से साउथ अफ्रीका की टीम इतनी मजबूत हो चुकी है कि अब यहां से उन्हें हरा पाना करीब करीब असंभव टाइप का है।
श्रीलंका ने मैच में बनाया अपना सबसे छोटा टेस्ट स्कोर
बात अगर मुकाबले की करें तो मैच में पहले साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी आई थी। पहली पारी में टीम केवल 191 रन ही बना सकी। इससे टीम की आलोचना भी हुई। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम तो महज 42 रन ही बना सकी। ये टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका सबसे छोटा स्कोर भी है। केवल 191 रन बनाकर भी साउथ अफ्रीका ने मैच में लीड ले ली। इसके बाद दूसरी पारी में तो टीम ने बड़ा स्कोर टांग दिया है। अब तक साउथ अफ्रीका की लीड 400 के पार जा चुकी है और अब वो 500 के पार जा रही है।
यह भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या हैं या तूफान एक्सप्रेस, एक ही ओवर में फिर ठोक दिए इतने रन
T20 क्रिकेट में इस टीम ने रच दिया नया इतिहास, इससे पहले कभी नहीं देखा होगा ये नजारा