A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया बांग्लादेश का करेगी दौरा, सामने आया वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल

टीम इंडिया बांग्लादेश का करेगी दौरा, सामने आया वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल

भारतीय टीम को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जुलाई में टीम इंडिया तीन-तीन वनडे व टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी।

.- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत और बांग्लादेश क्रिकेट फैन

भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद एक महीने का रेस्ट कर रही है। टीम को अब 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज का लंबा दौरा करना है। इस दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी। इस साल वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में होगा जिसके लिहाज से यह दौरा काफी अहम साबित हो सकता है। गुरुवार देर रात एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के एक दौरे पर जानकारी मिली है। हालांकि, आपको बता दें कि यह दौरा महिला क्रिकेट टीम का होगा।

महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो वुमेन प्रीमियर लीग के बाद से महिला खिलाड़ी लगातार आराम पर ही हैं। इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है जिस मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की मेजबानी करने का फैसला किया है। यह दौरा जुलाई में ही होगा जिसकी तारीखें भी सामने आई हैं। इस दौरे की शुरुआत 9 जुलाई को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले से होगी। वहीं 22 जुलाई को आखिरी वनडे के साथ इसका समापन होगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम 6 जुलाई को इसके लिए ढाका पहुंच जाएगी।

11 साल में पहली बार यहां खेला जाएगा वुमेन इंटरनेशनल मैच

बांग्लादेश महिला क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शफीउल आलम चौधरी नाडेल ने क्रिकबज को जानकारी देते हुए जुलाई में होने वाली इस सीरीज पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा कि जुलाई में हम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की व्हाइट बॉल सीरीज के लिए मेजबानी करेंगे। यह सभी मुकाबले शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होंगे। यह सभी डे मैच हो सकते हैं जिनका समय अभी साफ नहीं हुआ है। आपको बता दें कि 11 साल में यह पहला मौका होगा जब यहां पर महिला क्रिकेट टीम का इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। आखिरी बार बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने साल 2012 में साउथ अफ्रीका के साथ यहां इंटरनेशनल मैच खेला था।

Image Source : ptiस्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर

क्या होगा इस सीरीज का शेड्यूल?
  • पहला टी20- 9 जुलाई
  • दूसरा टी20- 11 जुलाई
  • तीसरा टी20- 13 जुलाई
  • पहला वनडे- 16 जुलाई
  • दूसरा वनडे- 19 जुलाई
  • तीसरा वनडे- 22 जुलाई

यह भी पढ़ें:-

'पाकिस्तान में टीम इंडिया...', एशिया कप की गुत्थी सुलझने के बाद नजम सेठी ने क्या कहा; देखें Video

पाकिस्तान के लिए दिग्गज क्रिकेटर ने खेले 7 वर्ल्ड कप, अब अचानक कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान

Latest Cricket News